देवासपुलिस

देवास पुलिस ने 24 घंटे में लूट का किया पर्दाफाश, 7 आरोपी गिरफ्तार

देवास। थाना बागली क्षेत्र में 22 नवंबर को हुई लूट की वारदात का देवास पुलिस ने महज 24 घंटे में पर्दाफाश कर दिया। पुलिस ने लूट की राशि, हथियार और अन्य सामान बरामद करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

घटना का विवरण

चापड़ा निवासी अश्विन पाटीदार (21) ने पुलिस को बताया कि वह जूते-चप्पल की दुकान चलाता है। घटना वाले दिन रात करीब 11:30 बजे दो अज्ञात लोग उसकी दुकान पर पहुंचे। उनमें से एक व्यक्ति टोपी पहने अंदर आया और जूते खरीदने की बात करने लगा। तभी बाहर से तीन और लोग अंदर घुस आए। इनमें से दो के हाथ में डंडे थे, जबकि एक के पास चाकू था। आरोपियों ने अश्विन के साथ मारपीट की और चाकू से उसकी जांघ पर हमला किया। इसके बाद दुकान के गल्ले में रखे करीब 60,000 रुपये लेकर आरोपी एक एर्टिगा कार (MP-09-ZX-7416) से फरार हो गए।

पुलिस कार्रवाई

घटना की रिपोर्ट पर थाना बागली में अपराध क्रमांक 626/2024 के तहत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया और अनुविभागीय अधिकारी (बागली) सृष्टि भार्गव के मार्गदर्शन में दो विशेष टीमों का गठन किया।

तकनीकी साक्ष्य, भौतिक साक्ष्य और मुखबिर तंत्र की मदद से पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। प्रारंभिक पूछताछ में आरोपियों ने अपराध कबूल कर लिया।

जप्त सामग्री

पुलिस ने आरोपियों से निम्न सामान जप्त किया:

1 एर्टिगा कार

लूट की राशि 49,000 रुपये नगद

1 चाकू

2 डंडे

कुल जप्त सामग्री की कीमत: 10,50,000 रुपये

गिरफ्तार आरोपी

1. जीत राठौर (20), निवासी हनुमान मार्ग, बागली

2. सुमित (18), निवासी बागली

3. विजयराज राठौर (21), निवासी बागली

4. वसीम शेख (19), निवासी सुभाष मार्ग, बागली

5. तन्मय सिसौदिया (20), निवासी बागली

6. सौफियान शेख (20), निवासी गांधी कॉलोनी, बागली

7. मोहित टांक (21), निवासी बैंक ऑफ इंडिया के सामने, बागली

पुलिस टीम का सराहनीय योगदान

इस सराहनीय कार्रवाई में थाना प्रभारी हीना डाबर, उपनिरीक्षक लोकेश कुशवाह, चिंतामन चौहान, प्रआर ज्ञानेन्द्र कुमार, प्रकाश मैड़ा, आरक्षक महेश, दीपक, अनिल डामोर, अरुण चौहान, राहुल लोवंशी, जीवन मालवीय, अरुण वर्मा, राजू मुजाल्दा, सुनिल जर्मन, दिलीप सोलंकी और साइबर सेल टीम के प्रआर शिवप्रताप सिंह व सचिन चौहान की अहम भूमिका रही।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button