देवासधर्म संकृति
देवास में होगा प्रांतीय सेना दिवस समारोह, निकलेगी तिरंगा रैली
देवास लाइव। “सब कुछ पाया देश से तो कुछ देश की खातिर करते हैं। जिनसे है खुशहाल जीवन अपना एक दिन उस सेना के नाम करते हैं”
देवास में 15 जनवरी को प्रांतीय सेना दिवस समारोह मनाया जाएगा।आयोजन स्थानीय चौधरी गार्डन में सुबह 10:45 से शुरू होगा। आयोजन के एक दिन पहले 14 जनवरी शनिवार को वाहनों से तिरंगा रैली भी निकाली जाएगी। जो सुबह 9:30 बजे गायत्री शक्तिपीठ स्टेशन रोड से प्रारंभ होगी और शंकरगढ़ की पहाड़ी पर 1:30 बजे समाप्त होगी। साथ में 1000 पौधे भी शंकरगढ़ की पहाड़ी पर सैनिक वाटिका में लगाए जाएंगे।
यह आयोजन एक्स सर्विसमैन वेलफेयर सोसाइटी द्वारा देवास की जय हिंद अकैडमी के सहयोग से आयोजित किया जा रहा है।