देवासप्रशासनिक

देवास में निर्मला वेयरहाउस राजोदा पर लगभग 11 लाख रूपये डायवर्जन बकाया होने पर की गई कुर्की की कार्रवाई

देवास 11 जनवरी 202 3/ जिले में बकाया डायवर्सन शुल्‍क की वसूली के लिए अभियान चलाया जा रहा है। अभियान के तहत आज देवास में निर्मला वेयरहाउस राजोदा पर लगभग 11 लाख की बकाया होने पर कुर्की की कार्रवाई की गई। कार्यवाही के दौरान नगर तहसीलदार पूनम तोमर, नगर नायब तहसीलदार पूजा भाटी, राजस्व एवं पुलिसविभाग की टीम उपस्थित थी।

Dpr ads square

नगर तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि सर्वे नंबर 87 पैकी रकबा 0.60 हैक्‍टेयर पर वेयर हाउस के लिए सोहन सिंह, धर्मेंद्र पिता फुलसिंह, निर्मला बाई पति फुलसिंह राजौदा ने डायवर्सन करवाया था। बार-बार नोटिस दिए जाने के बाद भी डायवर्जन बकाया जमा नहीं किया जा रहा था। जिसके तहत आज कुर्की की कार्रवाई की गई। उक्त संपत्ति अब राजस्व विभाग के अधीन है व किसी प्रकार की खरीदी बिक्री पर अब रोक है। नगर तहसीलदार पूनम तोमर ने बताया कि वसूली व कुर्की की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

Sneha
sandipani 1 month
central malwa school
Ebenezer
Back to top button