देवास

राजस्थान के बूंदी में सड़क हादसा: देवास, मध्य प्रदेश के 6 श्रद्धालुओं की मौत, 3 गंभीर घायल

देवास/बूंदी। राजस्थान के बूंदी जिले में रविवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में मध्य प्रदेश के देवास जिले के 6 लोगों की मौत हो गई, जबकि 3 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। यह हादसा हिंडोली थाना क्षेत्र के लघधरिया भेरुजी क्षेत्र में जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे (NH21) पर अलसुबह 5 बजे हुआ। श्रद्धालु एक इको कार में सवार होकर खाटू श्याम और रामदेवरा के दर्शन के लिए जा रहे थे, जब उनकी कार की टक्कर एक अज्ञात बड़े वाहन से हो गई।

कार के पर परखच्चे उड़ गए

मौके पर 6 की मौत, 3 घायल अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) उमा शर्मा ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही 6 लोगों की मौत हो गई। प्रशासन ने क्रेन की मदद से शवों को कार से बाहर निकाला और उन्हें बूंदी जिला अस्पताल भेजा। घायलों में से एक की हालत गंभीर होने पर उसे कोटा रेफर कर दिया गया है, जबकि बाकी दो घायलों का इलाज बूंदी जिला अस्पताल में चल रहा है।

मृतकों और घायलों की पहचान मृतकों की पहचान महेश नायक, राजेश नायक, मदन नायक, पूनम नायक, मांगीलाल नायक और एक अज्ञात व्यक्ति के रूप में हुई है। ये सभी देवास जिले के बेड़ाखाल, सतवास थाना क्षेत्र के निवासी थे। हादसे में प्रदीप, मनोज और अनिकेत नामक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हुए हैं, जिनमें से प्रदीप की हालत गंभीर बताई जा रही है।

खाटू श्याम और रामदेवरा दर्शन के लिए निकले थे जानकारी के अनुसार, ये सभी लोग खाटू श्याम और रामदेवरा के दर्शन करने के लिए निकले थे। लेकिन बूंदी के पास जयपुर-कोटा हाईवे पर लघधरिया भेरुजी के निकट इनकी कार की अज्ञात वाहन से जोरदार टक्कर हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल भेजा।

घटना की जानकारी मिलते ही बूंदी के जिला पुलिस अधीक्षक हनुमान प्रसाद और एएसपी उमा शर्मा मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया। प्रशासन की टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घायलों को अस्पताल पहुंचाया और मृतकों के परिजनों को सूचना दी।

Sneha
san thome school
Back to top button