देवास, 3 मार्च 2024: गोमती नगर के पास एबी रोड पर एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जिसमें एक युवक की मौत हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। बताया जा रहा है युवक तेज रफ्तार में बुलेट चला रहे थे और अपना संतुलन खो बैठे। वे फ्लाई ओवर के पिलर से टकरा गए, जिसके बाद बुलेट चकनाचूर हो गई।
दोनों युवक 2 मार्च की शाम को केला देवी चौराहे से बावडीया की तरफ जा रहे थे। संजू नाम के युवक की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि ब्रिजेश गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इंदौर रेफर किया गया है।
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।