देवासराजनीति

बीजेपी ने महेन्द्र सिंह सोलंकी को देवास-शाजापुर संसदीय से फिर प्रत्याशी बनाया


देवास लाइव। देवास-शाजापुर संसदीय क्षेत्र से बीजेपी ने महेन्द्र सिंह सोलंकी पर एक बार फिर से विश्वास जताया गया है। उन्हें पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है, जिसके बाद उनके समर्थकों ने उनके कार्यालय पर उत्साह से जश्न मनाया, आतिशबाजी की धूमधाम से।

महेन्द्र सिंह सोलंकी की पहचान राजनीति में पहले से ही मजबूत है। पिछले कार्यकाल में उन्होंने जज के पद से इस्तीफा दिया था और राजनीति में उतरे थे। उनके समर्थकों ने सिविल लाइन के पास उनके कार्यालय पर जश्न मनाया।

सांसद सोलंकी की केन्द्र में भी अच्छी पकड़ है, जिससे उन्हें भाजपा प्रत्याशी के रूप में फिर मौका मिला। इससे उनकी राजनीतिक अग्रणी भूमिका को और मजबूती मिली है।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button