देवास

निःशुल्क दिव्यांगजन जांच एवं ऑपरेशन शिविर 3 अगस्त को

देवास । निमाड़ महासंघ विकास समिति एवं जिला प्रशासन देवास द्वारा आज, 3 अगस्त 2024, शनिवार को सुबह 10 बजे से जिला स्तरीय “अस्थिबाधित दिव्यांगता जांच शिविर” का आयोजन शासकीय उत्कृष्ट माध्यमिक विद्यालय देवास में किया गया है।

निमाड़ महासंघ के सचिव कृष्णकांत रोकड़े ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले के संवेदनशील कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता की मानवीय पहल के कारण इस जांच एवं निःशुल्क ऑपरेशन शिविर का आयोजन किया जा रहा है। इस शिविर में देश के जाने-माने अस्थि रोग विशेषज्ञ और जोड़ प्रत्यारोपण विशेषज्ञ डॉ. प्रमोद पी. नीमा द्वारा दिव्यांगजनों का परीक्षण किया जाएगा।

निमाड़ महासंघ के प्रमुख श्री संजय रोकड़े के दिव्यांगता रहित प्रदेश और स्वस्थ्य मध्यप्रदेश के संकल्प की पूर्ति हेतु इस तरह के शिविर सम्पूर्ण मध्यप्रदेश में आयोजित किए जाने की योजना है।

शिविर की नोडल एजेंसी के रूप में जिला सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग की सुश्री संगीता यादव, विभिन्न विभागों, चिकित्सालयों और स्वास्थ्य से संबंधित डॉक्टर्स एवं स्वास्थ्य कर्मचारियों की टीम बतौर सहायक मौजूद रहेगी। जिला शिक्षा विभाग, जिला शिक्षा केंद्र, नगरीय निकाय, आयुक्त नगर निगम, यातायात विभाग, भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, जिला विकलांग पुनर्वास केंद्र और जनपदों के साथ ही समस्त राजस्व अनुभागीय अधिकारियों की निगरानी में अस्थिबाधित (लगभग 15 वर्ष आयु तक) दिव्यांग जिला मुख्यालय शिविर स्थल पर पहुंचेंगे।

जिला कलेक्टर श्री ऋषव गुप्ता ने जिले के नागरिकों से आह्वान किया है कि अधिक से अधिक बच्चों को शिविर का लाभ दिलवाएं। शिविर में जिलाधीश अपनी मौजूदगी में परीक्षण करवाएंगे। इस शिविर में जिले के सभी अस्थिबाधित दिव्यांगों को आमंत्रित किया गया है। जो भी अस्थिबाधित जांच के बाद ऑपरेशन के योग्य होंगे, उनका निःशुल्क ऑपरेशन यूनिक सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, इंदौर में किया जाएगा। मरीज के साथ एक परिजन के भोजन और ठहरने की व्यवस्था भी मुफ्त में की जाएगी।

san thome school
Sneha
Back to top button