अपराधदेवासपुलिस

गैल गैस कंपनी की लापरवाही से गई थी युवक की जान, उप महाप्रबंधक पर 5 महीने बाद प्रकरण दर्ज

देवास लाइव। देवास के इटावा क्षेत्र के महादेव नगर में घर में गैस फैलने से एक युवक सागर पिता भारत प्रजापति की जलने से मौत हो गई थी। सिविल लाइन थाना पुलिस ने जांच उपरांत गैल गैस कंपनी देवास के उप महाप्रबंधक संदीप त्यागी पर गैर इरादतन हत्या की धारा 304 ए के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

दरअसल 8 सितंबर 2023 को दोपहर में सागर प्रजापति ने अपने घर में प्रवेश किया, उसके बाद वह अंदर से जलता हुआ बाहर आया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।

शिकायतें होने के बाद एसडीएम ने मौके पर जांच कराई और पाया कि गेल गैस की लाइन सिवरेज की लाइन के अंदर से डाल दी गई थी और वह लीकेज थी जिसकी वजह से घर में गैस लीकेज होती रही। चूंकि घर बंद पड़ा था और गैस में कोई गंध नहीं थी इस वजह से युवक ने जैसे ही घर में प्रवेश किया और जब उसने माचिस जलाई होगी इस वक्त घर में विस्फोट हो गया और युवक बुरी तरह से झुलस गया। इंदौर में इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। जिसके बाद जांच की मांग की गई और अब थाना सिविल लाइन ने गेल गैस के प्रबंधक के खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button