देवास। 3 साल की मासूम बच्ची इंदौर के रेलवे स्टेशन से लापता हो गई थी। इधर बच्ची के गुम होने के 2 घंटे बाद बुधवार रात को बच्ची मिली देवास के जिला अस्पताल में मिली। बच्ची को वन स्टॉप सेंटर पर रखा गया था।
बच्ची के मिलने की सूचना मिलने पर इंदौर से उसकी मां जिला चिकित्सालय पहुंची, इसके बाद बच्ची को कोतवाली थाना पुलिस ने मां के सुपुर्द कर दिया। मां ने इंदौर के जीआरपी के थाने पर अपनी मासूम बेटी की गुम होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। फिलहाल यह पता नहीं चला है कि मासूम बच्ची इंदौर से देवास कैसे पहुंची। प्राप्त जानकारी के अनुसार इंदौर के रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म क्रमांक 1 से बुधवार शाम करीब 6 बजे कोमल पिता पंकज माली उम्र 3 वर्ष अचानक लापता हो गई थी। करीब 2 घंटे बाद रात को जिला अस्पताल परिसर में स्थित पुलिस चौकी के पास आरक्षक अभिषेक यादव को घूमते हुए नजर आई। आरक्षक अभिषेक ने इस बात की सूचना कोतवाली पुलिस को दी। आरक्षक यादव ने बच्ची का फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। इधर बच्ची की मां अंजली माली निवासी खजराना गुमशुदगी भी दर्ज कराई थी।
गुरुवार को इंदौर जीआरपी पुलिस देवास पहुंची और काउंसलिंग करने के बाद बच्ची को मां के सुपुर्द कर दिया। बताया जा रहा है कि बच्ची के पिता की मौत हो चुकी है और मां अंजली मजदूरी करती है। 11 अक्टूबर को वह काम की तलाश में रेलवे स्टेशन पर अपनी बेटी के साथ गई थी। मां ब्रिज के पास में सो गई थी और उस दौरान बेटी उसके पास ही बैठी थी। जब उसकी नींद खुली तो बच्ची नजर नहीं आई। फिलहाल इसका पता नहीं चला है कि इंदौर रेलवे स्टेशन से गायब बच्ची देवास जिला अस्पताल परिसर में कैसे पहुंच गई।