देवासराजनीतिहाटपिपलिया

नगर हाटपिपल्या के देवगढ़ चौराहे से हटाए गए गरीबों की दुकानों को लेकर विश्वजीत सिंह चौहान ने दिया ज्ञापन


देवास। हाटपिपल्या के देवगढ़ चौराहा पर विगत दिनों अतिक्रमण हटाए जाने पर छोटे-छोटे दुकानदारों को बेरोजगार कर दिया गया इसी को लेकर मध्यप्रदेश युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन विश्वजीत सिंह चौहान ने हाटपिपल्या नगर परिषद के मुख्य नगरपालिका अधिकारी मनोज कुमार मोर्य को ज्ञापन सौंपकर मांग की जिन छोटे-छोटे व्यवसाय जिनमें फल फ़्रूट बेचने वाले,कटलेरी वाले,पान बेचने वाले,बूट पॉलिश करने वाले कोल्ड ड्रिंक का व्यवसाय करने वाले,कटिंग करने वाले छोटे दुकानदारों को हटा दिया गया था।

ज्ञापन में कहा गया है कि नगरपालिका शीघ्र ही इन छोटे दुकानदारों के रोजगार की व्यवस्था करते हुए इन से चर्चा कर इन्हें उचित स्थान पर बैठाये जिससे यह अपना व्यापार चला कर अपने परिवार का भरण पोषण कर सकें मनोज कुमार जी द्वारा 7 दिन के अंदर इन सभी की समस्या का निराकरण करने का आश्वासन दिया गया अगर 7 दिन बाद भी इनकी समस्या का निराकरण नहीं हुवा तो जिला मुख्यालय पर ज़िला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जाएगा विश्वजीत चौहान ने बाजपा विधयाक़ व नगर पंचयात अध्यक्ष पर यहाँ भी आरोप लगाया है की बजपा दिन रात धर्म के नाम पर राजनीती करते है और वही पर स्थित साँई बाबा का मंदिर को भी द्वेषता पूर्ण हटाया गया शिव जी के मंदिर के सामने लगे शेड को भी हटाया गया जिसको लेकर आमजन कड़ी निंदा कर रहे है श्री चौहान के साथ बड़ी संख्या में दुकानदारों के साथ युवा साथी उपस्थित थे।

Sneha
san thome school
Back to top button