देवास। नगर निगम द्वारा स्वच्छता सर्वेक्षण के अन्तर्गत शहर के शासकीय, अशासकीय स्कुल, होटल, रेस्टोरंट, शासकीय व अशासकीय अस्पतालो एवं शासकीय कार्यालयो तथा शहर के रहवासी संघो,स्वच्छ बाजार संघ, प्रतिष्ठानो के बीच स्वच्छता प्रतियोगिता 2022 आयोजित की गई। जिसमे भाग लेने वाले प्रतिभागियो मे विजेता, उपविजेता प्रतिभागियो का सम्मान समारोह निगम बैठक हॉल मे आयोजित कर सम्मानित किया गया। प्रतियोगिता मे भाग लेने वाले प्रतिभागियो का स्वच्छता सर्वेक्षण प्रेस्टिज कॉलेज के छात्र एवं छात्राओ द्वारा निरीक्षण कर प्रतिभागियो का चयन किया गया। जिसमे प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले संस्थानो, प्रतिष्ठानो का प्रतिक चिन्ह व प्रश्स्ती पत्र देकर कार्याक्रम मे उपस्थित मुख्य अतिथी विधायक प्रतिनधि दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, निगम स्वास्थ्य समिती प्रभारी धर्मेन्द्रसिह बैस,आयुक्त विशालसिह चौहान के द्वारा सम्मानित कर प्रदान किये गये। अशासकीय स्कुल मे प्रथम पुरस्कार सेंटथाम ऐकेडमी, द्वितीय सरदाना स्कुल व तृतीय इनोवेटिव पब्लिक स्कुल, शासकीय स्कुल मे प्रथम पुरस्कार सी.एम. राईज स्कुल, द्वितीय नूतन विद्यालय,तृतीय पुरस्कार शा.मा.विद्यालय महॉकाल कॉलोनी को प्राप्त हुआ। स्वच्छ होटल एवं रेस्टोरेंट मे प्रथम पुरस्कार होटल रामाश्रय पेराडाईज, द्वितीय श्री खेडापति इंटरनेशल, तृतीय श्रृष्टि क्लब को प्राप्त हुआ। स्वच्छ हास्पिटल मे प्रथम पुरस्कार अमन हास्पिटल, द्वितीय, प्राईम हास्पिटल व तृतीय महात्मा गॉधी हास्पिटल को प्राप्त हुआ। स्वच्छ शासकीय कार्यालय मे प्रथम पुरस्कार जिला पंचायत, द्वितीय पुलिस अधिक्षक कार्यालय, तृतीय पुरस्कार कृषि विभाग, स्वच्छ रहवासी संघ मे प्रथम पुरस्कार गंगा निकेतन, द्वितीय बजरंग नगर व तृतीय पुरस्कार देवीकुलम को प्राप्त हुआ। स्वच्छ बाजार संघ मे प्रथम पुरस्कार सुपर मार्केट, द्वितीय मैनाश्री मार्केट व तृतीय पुरस्कार मोदी मार्केट ने प्राप्त किया।
इसी प्रकार स्वच्छता ब्रांड ऐम्बेसेडरो द्वारा स्वच्छ एवं सुन्दर शहर हेतु विभिन्न कार्यक्रम आयोजित करवाये गये जिनमे जिंगल प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार कुणाल परमार द्वितीय नयन कानूनगो, तृतीय पुरस्कार आकाश द्विवेदी ने प्राप्त किया। शार्ट फिल्म प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार संजय सरल, द्वितीय नुपुर चौहान व तृतीय पुरस्कार उमंग सोलंकी ने प्राप्त किया। नुक्कड नाटक प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार एन.एस.एस. ग्रुप केपी कॉलेज, द्वितीय ऋषिकेश शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण समिती,तृतीय पुरस्कार इको क्लब केपी कॉलेज ने प्राप्त किया। पोस्टर प्रतियागिता मे प्रथम पुरस्कार तनिष इवने, द्वितीय जितेन्द्र मर्सकोले, तृतीय पुरस्कार विनीत मालवीय ने प्राप्त किया। म्यूरल प्रतियोगिता मे प्रथम पुरस्कार सुश्री कविता सिसोदिया, द्वितीय प्रेमलता परमार, तृतीय पुरस्कार राहूल चौधरी ने प्राप्त किया। स्वच्छ टेकनोलॉजी मे एस.एच.जी. सदस्य श्रीमती सुरभी जोशी, श्रीमती पूजा राठौर को भी सम्मानित किया गया। आयुक्त द्वारा शहर मे करवाये गये स्वच्छ सर्वेक्षण हेतु प्रथक से टीम गठित की गई जिसमे प्रेस्टिज कॉलेज के छात्र एवं छ़ात्राओ ने उक्त सर्वेक्षण कर अपने परिणाम दिये। विधायक प्रतिनिधि श्री अग्रवाल, सभापति श्री जैन,समिती प्रभारी श्री बैस व आयुक्त श्री चौहान द्वारा सभी को सम्मानित कर बधाई देते हुए देवास को स्वच्छता की दौड मे प्रथम स्थान पर लाने के लिए दृढ संकल्पित होकर कार्य करने हेतु कहा।