देवासप्रशासनिकराजनीति

हाटपिपलिया में 5 वर्षों में सेतु निगम पूर्ण नहीं कर पाया नेवरी से बागली तक ब्रिज निर्माण, विधायक ने उठाए सवाल, कलेक्टर बोले गति से काम करो

पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी, एमपीईबी, जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री गामीण सड़क योजना फॉरेस्‍ट, एनएचआई एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे कार्यो की समीक्षा की

  • चुनावी साल में अधूरे निर्माण 
  • हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित
  • विकास कार्यो के लिए  समय-सीमा निर्धारित करे, काम नही होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी लगाए – विधायक चौधरी
  • हाटपीपल्या विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें     
  • एमजीएसवाय मार्गो का निर्माण समय पर  गुणवत्तापूर्ण करें 

देवास. हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में किये जा रहे विकास कार्यो की प्रगति की समीक्षा बैठक नगर परिषद सभाकक्ष हाटपीपल्‍या में आयोजित हुई। बैठक में पीएचई, पीडब्‍ल्‍यूडी,  एमपीईबी, जल निगम, सेतु निगम, प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना, फॉरेस्‍ट, एएचआई एवं पंचायत विभाग द्वारा किये जा रहे विकास कार्यो की समीक्षा की गई।
बैठक में हाटपीपल्‍या विधायक मनोज चौधरी, कलेक्‍टर ऋषव गुप्‍ता, नगर परिषद अध्यक्ष चंद्रकांता अरुण राठौर, उपाध्यक्ष निर्भय सिंह तलाया, सीईओ जिला पंचायत प्रकाश सिंह चौहान, एसडीएम बागली शोभाराम सोलंकी, सहित अन्‍य विभागीय अधिकारी, ठेकेदारों सहित एजेंसियों के प्रतिनिधि उपस्थि‍त थे।
हाटपीपल्‍या विधायक मनोज चौधरी ने कहा कि विकास कार्यो के लिए  समय सीमा निर्धारित करे। समय सीमा में काम नही होने पर संबंधित एजेंसी पर पेनल्टी लगाए।  देवगढ़ पुल का कार्य शीघ्र करे, बारिश में आवागमन में असुविधा नही हो, इस बात का विशेष ध्यान रखें।  नेवरी बाय पास के तीनों ब्रिजों को 15 जून तक  पूर्ण करे।
          कलेक्टर ऋषव गुप्ता ने कहा कि नेवरी बाय पास के  ब्रिजों का कार्य जिस गति से कार्य होना चाहिए , उस गति से कार्य नही हो रहा है। 30 मई तक ब्रिजों से आवागमन शुरू कर दे, बाकी कार्य 15 जून तक पूर्ण करे। जो फर्म समय पर कार्य पूर्ण नही करती है, उसे ब्लैक लिस्ट करने की कार्यवाही करें।
विधायक चौधरी ने पीएमजीएसवाय योजना में बनाये जा रहे मार्गो की प्रगति की समीक्षा की। उन्होंने पीएमजीएसवाय मार्गो को शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पीएमजीएसवाय में कई ग्रामो में कार्य ठीक से नही हो रहा है। पीएमजीएसवाय योजना में मार्गो का निर्माण समय पर  गुणवत्तापूर्ण करे। मार्गो का मेन्टेनेंस करे। सड़को को सुधारे।  रोड़ और पुलिया की डीपीआर एक साथ भेजे। रोड की डीपीआर अगल और पुलिया की डीपीआर अलग भेजने से कार्य में देरी होती है।
हाटपीपल्‍या विधायक चौधरी ने  हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में पीडब्‍ल्‍यूडी विभाग द्वारा बनाये जा रहे मार्गो की समीक्षा की। जिन मार्गो का कार्य चल रहा है उन्हें शीघ्र गुणवत्तापूर्ण तरिके से पूर्ण करने के निर्देश दिए।
हाटपीपल्‍या विधायक चौधरी ने  कहा कि हाटपीपल्या नगर परिषद में पीने के पानी पहुचाने का कार्य शीघ्र करे। नेमावर से हाटपीपल्या तक पाईप लाइन का कार्य 03 माह में पूर्ण करे। तीन माह बाद फिर समीक्षा होगी।  बैठक में बताया गया कि कार्य दो चरण में होगा। पहले चरण  मे नेमावर से छायन तक 70 किलोमीटर कार्य किया जा रहा है ।  जिसमे 40 किलोमीटर पूरा हो गया हैं। 30 किलो मीटर कार्य चल रहा है। दूसरे चरण में छायन से हाटपीपल्या तक 90 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो गया है।।
विधायक चौधरी ने एमपीईबी को निर्देश दिए कि हाटपीपल्या क्ष्रेत्र में सर्वे जल्द पूर्ण कर कार्य शीघ्र शुरू करें। जहा ट्रांसफार्मर की आवश्यकता है वहाँ ट्रांसफार्मर लगाये। ग्रामों में  ट्रांसफार्मर की पर्याप्त व्यवस्था करे।  गांवो में भ्रमण कर बंद ट्रांसफार्मरो को ठीक कराए।

हाटपीपल्‍या विधायक चौधरी ने जल जीवन मिशन अंतर्गत नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो की ग्राम योजनावार समीक्षा की। हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र के ग्रामों नल जल योजना में किये जा रहे कार्यो जानकारी ली गई। उन्होंने  ने कहा कि हाटपीपल्‍या विधानसभा क्षेत्र में प्रगतिरत नल जल योजनाओं को शीघ्र पूर्ण करें। जहां पर सड़क खुदी है, उसको बंद करने की कार्यवाही करें।

Sneha
san thome school
Back to top button