देवास. प्रदेश के स्कूल शिक्षा (स्वतंत्र प्रभार) राज्य मंत्री श्री इंदर सिंह परमार की मौजूदगी में श्री राजेश यादव ने देवास विकास प्राधिकरण अध्यक्ष का पदभार ग्रहण किया। मंत्री श्री परमार ने श्री यादव को नवीन जिम्मेदारी मिलने पर बधाई और शुभकामनाएँ दी। राज्य शासन द्वारा श्री यादव को राज्य केबिनेट मंत्री का दर्जा प्रदान किया गया है।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सांसद श्री महेन्द्र सिंह सोलंकी, विधायक देवास श्रीमती गायत्री राजे पवार, विधायक खातेगांव श्री आशीष शर्मा, विधायक हाटपीपल्या श्री मनोज चौधरी, विधायक बागली श्री पहाड़सिंह कन्नौजे, बीजेपी जिला अध्यक्ष श्री राजीव खण्डेलवाल, सभापति नगर निगम श्री रवि जैन, महापौर प्रतिनिधि श्री दुर्गेश अग्रवाल, सहित अन्य जन-प्रतिनिधि, सीईओ प्राधिकरण/नगर निगम आयुक्त श्री विशाल सिंह चौहान सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।