इंदौर-देवास लव जिहाद: ‘हैप्पी पंजाबी’ का काला सच, दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग के बाद जबरन धर्मांतरण का दबाव

3039

इंदौर/देवास, मध्य प्रदेश: मध्य प्रदेश के इंदौर में एक बार फिर लव जिहाद (Love Jihad) और ब्लैकमेलिंग का सनसनीखेज मामला सामने आया है। देवास के फौजी नगर निवासी कुख्यात अपराधी इरफ़ान अली उर्फ़ हैप्पी अली को विजय नगर पुलिस ने एक 21 वर्षीय हिंदू युवती की शिकायत पर गिरफ्तार किया है। युवती ने आरोप लगाया है कि आरोपी ने अपनी असली पहचान छिपाकर उससे दोस्ती की, नशीला पदार्थ पिलाकर दुष्कर्म किया, अश्लील वीडियो से ब्लैकमेल किया और बाद में जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाया।

​फर्जी पहचान: ‘हैप्पी पंजाबी’ बनकर फंसाया

​पीड़िता, जो मूल रूप से राजस्थान की है और इंदौर के निपानिया में मेकअप आर्टिस्ट का काम करती है, ने पुलिस को दी गई शिकायत में बताया कि उसकी मुलाकात मई 2023 में इरफ़ान अली उर्फ़ हैप्पी अली से हुई थी। उस समय आरोपी ने खुद को ‘हैप्पी पंजाबी’ बताया था।

​आरोपी ने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर एक होटल में बुलाया, जहाँ कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर उसे बेहोश कर दिया गया। होश में आने पर युवती को पता चला कि उसके साथ दुष्कर्म किया गया है और आरोपी ने उसके अश्लील फोटो-वीडियो बना लिए हैं। इन फोटो और वीडियो के दम पर ही आरोपी उसे ब्लैकमेल कर लगातार शारीरिक संबंध बनाता रहा।

​देवास तक फैला दरिंदगी का जाल, जबरन गर्भपात

​ब्लैकमेलिंग का सिलसिला लंबे समय तक चलता रहा। पीड़िता के मुताबिक, 2024 में एक ऑटो चालक से झगड़े के दौरान उसे पता चला कि आरोपी का असली नाम हैप्पी पंजाबी नहीं, बल्कि इरफ़ान अली उर्फ़ हैप्पी अली है। जब उसने विरोध किया तो इरफान ने कहा कि वह मुस्लिम है और अब उसे भी मुसलमान बनना पड़ेगा।

​ब्लैकमेल कर आरोपी जून 2025 के आसपास पीड़िता को देवास स्थित एक एकांत फ्लैट में ले गया और वहाँ कई बार दुष्कर्म किया। इस दौरान पीड़िता गर्भवती हो गई। इसके बाद आरोपी ने उसे कोई दवा देकर जबरन गर्भपात करवा दिया, जिससे पीड़िता की सेहत बुरी तरह बिगड़ गई।

​धार्मिक दबाव, मारपीट और सिगरेट से दागने के आरोप

​पीड़िता ने अपनी शिकायत में आरोपी पर अमानवीय यातनाएं देने के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। युवती ने बताया कि इरफ़ान अली उसे धर्म परिवर्तन कर निकाह करने के लिए कहता था।

  • ​आरोपी उसे कलमा और मुस्लिम दुआएँ याद करवाता था।
  • ​याद न होने पर उसके साथ मारपीट करता था।
  • ​उसे जबरन रोज़े रखवाता था और बुर्का पहनने को कहता था।
  • ​विरोध करने पर जान से मारने की धमकी देता था।
  • ​पीड़िता के शरीर पर सिगरेट से दागने और मारपीट के कारण सिर व हाथों पर कट के निशान भी हैं।

​करणी सेना ने पकड़ा, सामने आया ड्रग्स कनेक्शन

​जब युवती आरोपी की हरकतों से तंग आकर अक्टूबर 2025 में किसी तरह देवास से भागकर इंदौर लौटी और परिजनों को पूरी घटना बताई, तो उसने करणी सेना से संपर्क किया। करणी सेना के मानसिंह राजावत के मुताबिक, सूचना पर उन्होंने हैप्पी अली को पकड़ा।

​जाँच में सामने आया कि आरोपी ड्रग्स का बड़ा कारोबारी भी है, जो गोवा से ड्रग्स लाकर इंदौर के पबों में सप्लाई करता है। चौंकाने वाला खुलासा यह भी हुआ है कि इरफ़ान अली उर्फ़ हैप्पी अली पर 15 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं और उस पर पहले जिला बदर और रासुका (NSA) की कार्रवाई भी हो चुकी है। यह भी जानकारी मिली है कि वह पहले दो अन्य हिंदू लड़कियों से भी शादी करके उनका जीवन बर्बाद कर चुका है, जिनमें से एक ने कथित तौर पर आत्महत्या तक कर ली थी।

​करणी सेना ने आरोपी की ‘अच्छी खातिरदारी’ करने के बाद उसे विजय नगर पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

​पुलिस कार्रवाई

​विजय नगर पुलिस ने पीड़िता की शिकायत के आधार पर आरोपी इरफ़ान अली उर्फ़ हैप्पी अली के खिलाफ दुष्कर्म, ब्लैकमेलिंग, जबरन धर्मांतरण का दबाव बनाने और अन्य गंभीर धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है और पूरे मामले की गहनता से जाँच कर रही है।