खेलदेवास

देवास: दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ

देवास, 16 नवंबर 2024। पहली बार देवास में आयोजित हो रही दो दिवसीय इंटरनेशनल ओपन फिडे रैपिड रेटिंग शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ कलेक्टर ऋषभ गुप्ता और पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने शतरंज की चाल चलकर किया। इस प्रतियोगिता में कुल 326 प्रतिभागी हिस्सा ले रहे हैं, जिनमें 6 टाइटल प्लेयर और 110 रेटेड प्लेयर शामिल हैं। प्रतियोगिता के पहले दिन पांच और दूसरे दिन चार राउंड खेले जाएंगे।

इस आयोजन में देवास के 106 खिलाड़ियों के अलावा विदेशी प्रतिभागी भी भाग ले रहे हैं। श्रीलंका से मयूरी पामोदा करुणानायके शर्मा और धर्माश्री पथ बेरियागे अशान इसीरू, वहीं नेपाल से राजन सुबेदी ने अपनी भागीदारी दर्ज कराई।

कलेक्टर का संदेश
कलेक्टर ऋषभ गुप्ता ने इस अवसर पर कहा कि यह मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा शतरंज टूर्नामेंट है, जिसमें 300 से अधिक प्रतिभागियों ने भाग लिया है। उन्होंने कहा, “शतरंज बच्चों का ध्यान केंद्रित करने और मोबाइल की लत से बचाने में मददगार है। खेल से बच्चों को सीखने और सोचने की क्षमता विकसित होती है।” उन्होंने आयोजन के महत्व को रेखांकित करते हुए कहा कि इस प्रकार के आयोजन देवास के खिलाड़ियों के भविष्य को उज्ज्वल बनाएंगे।

कलेक्टर ने राष्ट्रीय पत्रकारिता दिवस पर देवास के पत्रकारों को बधाई दी और सकारात्मक पत्रकारिता के लिए उनकी सराहना की। साथ ही उन्होंने मंदसौर के नंदकिशोर जोशी द्वारा 28 वर्षों से शतरंज की पत्रिका प्रकाशित करने के प्रयासों को सराहा।

पुलिस अधीक्षक और ग्रैंड मास्टर के विचार
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोत ने प्रतियोगिता को बच्चों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया और कहा कि इस प्रकार के आयोजन बच्चों के भविष्य को बेहतर बनाने में मददगार साबित होंगे।

ग्रैंड मास्टर राम झा ने कहा कि इस इंटरनेशनल प्रतियोगिता का हिस्सा बनकर वे प्रसन्न हैं। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन से नई प्रतिभाओं को प्रोत्साहन मिलता है। उन्होंने कम उम्र में कई खिताब जीतने वाले मध्यप्रदेश के खिलाड़ी माधवेन्द्र प्रताप शर्मा को मंच पर बुलाकर सभी से परिचय करवाया।

इंटरनेशनल चेस मास्टर अक्षत खम्परिया ने कहा कि इस प्रकार के इवेंट से न केवल खेल को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि बच्चों की सोचने और रणनीति बनाने की क्षमता में भी वृद्धि होगी।

विशिष्ट अतिथियों की उपस्थिति
कार्यक्रम में जिला पंचायत के सीईओ हिमांशु प्रजापति, श्रीलंका के करुणानायके, सेंट थॉमस के प्रेसिडेंट सुनील थॉमस, नंदकिशोर जोशी, पत्रकारगण, खिलाड़ी और उनके परिजन उपस्थित थे।

यह प्रतियोगिता देवास के खेल प्रेमियों और शतरंज खिलाड़ियों के लिए एक ऐतिहासिक अवसर साबित हो रही है।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button