देवासप्रशासनिक

जनसुनवाई से गायब रहे कई अधिकारी, अब शोकाज नोटिस जारी होगा

  • देवास जिले में जनसुनवाई में आवेदकों ने सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान को बताई अपनी समस्याएं
  • जनसुनवाई में समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को दिए निर्देश

देवास। जिला मुख्यालय पर मंगलवार को कलेक्‍टर श्री चन्‍द्रमौली शुक्‍ला के मार्गदर्शन में सीईओ जिला पंचायत श्री प्रकाश सिंह चौहान ने जनसुनवाई की। जनसुनवाई में आवेदकों ने अपने आवेदन सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान के समक्ष प्रस्तुत किए। आवेदनों पर त्वरित कार्यवाही करते हुए सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने संबंधित विभाग के अधिकारियों को निराकरण के निर्देश दिए। जनसुनवाई में एसडीएम श्री प्रदीप सोनी, डिप्‍टी कलेक्‍टर श्रीमती प्रियंका मिमरोट सहित विभिन्न विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे।
सीईओ जिला पंचायत श्री चौहान ने जनसुनवाई में अनुपस्थित अधिकारियों को शोकाज नोटिस जारी करने के निर्देश दिये। उन्‍होंने कहा कि जनसुनवाई में कर्मचारी को न भेजकर अधिकारी स्‍वयं उपस्थित रहे।

Sneha
san thome school
Back to top button