अपराधदेवास

देवास के शासकीय जिला चिकित्सालय से 3 दिन की बच्ची चोरी हुई, परिजनों ने रोड पर किया चक्का जाम

देवास। शासकीय महात्मा गांधी जिला अस्पताल से 3 दिन पहले जन्मी बच्ची चोरी हुई है। घटनाक्रम देर रात का बताया जा रहा है सुबह परिजनों ने जिला अस्पताल में जमकर विरोध प्रदर्शन किया।

माँ टीना पति विशाल वर्मा निवासी शाजापुर के रो रो कर बुरा हाल है। कोतवाली पुलिस ने अज्ञात के विरुद्ध धारा 363 के तहत प्रकरण दर्ज किया।

उल्लेखनीय है कि जिला अस्पताल का कायाकल्प किया गया है जिसके लिए प्रदेश में उसे दूसरा स्थान प्राप्त हुआ है। लेकिन अस्पताल की आंतरिक स्थिति बेहद खराब है डॉक्टरों पर प्रसूति के लिए पैसे मांगने के आरोप हैं और सुरक्षा के नाम पर व्यवस्था ध्वस्त है। आधे से अधिक सीसीटीवी कैमरे बंद पड़े हैं। मरीजों के मोबाइल और पर्स चोरी होने की भी खबरें आ रही थी लेकिन आज बच्चा चोरी होने के बाद लोग भड़क उठे। अब व्यवस्थाओं पर सवाल उठना लाजमी है और सरकार को भी इस ओर ध्यान देना होगा।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button