देवासप्रशासनिक

कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने तीन आरोपियों को किया जिलाबदर

देवास। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री ऋषव गुप्‍ता ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत तीन आरो‍पियों संजय उर्फ संजु गुर्जर पिता अन्‍तरसिंह गुर्जर उम्र 34 साल निवासी भलाईखुर्द थाना भौरांसा, आबिद पिता गफ्फार खां उम्र 33 साल निवासी कोयला मोहल्‍ला खातेगांव एवं रवि पिता गोपाल उम्र 30 साल निवासी हाटपीपल्‍या को एक-एक वर्ष के लिए जिला बदर किया है।
कलेक्‍टर श्री गुप्‍ता ने आदेश दिया है कि यह सभी आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगे।

Sneha
central malwa school
Ebenezer
Back to top button