खेलदेवास

राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता में हुए एक से बढक़र एक रोमांचक मुकाबले


देवास। निर्मल क्लब पालनगर द्वारा राज्य स्तरीय कबड्डी प्रतियोगिता का आयोजन चल रहा है। आयोजक रामचरण पटेल ने प्रतियोगिता में रविवार को एक से बढक़र एक रोमांचक मैच हुए। जिसे देखने के लिए बड़ी संख्या में कबड्डी प्रेमी पहुंचे। प्रतियोगिता में मप्र की कुल 32 टीमें हिस्सा ले रही है। रविवार को सुबह कुल सात मैच खेले गए। जिसमें पहला मैच विक्रम स्पोर्ट्स इंदौर ने मोरूखेड़ी को 19 अंको से हराया। दूसरे मैच में इंदौर वाण्डर्स ने सुनवानी महांकाल को 10 अंको से हराया। तीसरे मेच में लकी केयर स्पोर्ट्स ने निर्मल क्लब पालनगर बी को 27 अंको से हराया। चौथे मैच में खातेगांव ने कुमारर्या को 1 अंको से हराया। निर्मल क्लब पालनगर ने विदिशा को 11 अंको से हराया। वहीं मस्ताना क्लब डकाच्या ने कलसा वांडर्स पर एवं आरसीसी ने भोपाल पर विजयी प्राप्त की। पहली बार इस प्रकार का राज्य स्तरीय कबड्डी का आयोजन शहर में हो रहा है। सभी टीमो के भोजन, नाश्ता एवं रहने की व्यवस्था क्लब द्वारा की गई। प्रतियोगिता में प्रथम एवं द्वितीय विजेता टीम को नगद राशि 21 हजार रूपए एवं तृतीय विजेता टीम को 11 हजार रूपए देकर पुरस्कृत किया जाएगा।

Sneha
san thome school
Show More
Back to top button