खेलदेवास

सांसद युवा खेल महोत्सव प्रतियोगिता सोनकच्छ विधानसभा में संपन्न, खिलाडिय़ों को दिलाई खेलो इंडिया की शपथ


देवास।
देवास लोकसभा क्षेत्र का सांसद युवा खेल महोत्सव का दो दिवसीय आयोजन सोनकच्छ में किया गया। जिसके अंतर्गत कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स प्रतियोगिता हुई।

Dpr ads square

मुख्य अतिथि सांसद महेंद्र सिंह सोलंकी, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष नरेंद्र सिंह राजपूत, हरिसिंह धनगर, राजेश यादव, विधानसभा प्रभारी दिग्विजयसिंह बघेल, विश्वामित्र अवार्डी सुदेश सांगते, महेश पाटीदार, निरंजन सेंगर, तेजसिंह बघेल, पूर्व विधायक राजेंद्र वर्मा, सिद्धनाथ केलोदिया, राजेंद्र सिंह मोडरिया, हरेंद्र सिंह पिलवानी, राजेंद्र पटेल, नरेंद्र पाटीदार, प्रीतमसिंह राजपूत, सीहोर जिला पंचायत अध्यक्ष गोपाल इंजिनियर, अखिलेश अग्रवाल, धीरज ठाकुर सीहोर जिला भाजपा उपाध्यक्ष कल्याण सिंह ठाकुर, धर्मेन्द्र पहलवान, खेल अधिकारी हेमंत सुवीर, सुनील चावड़ा, सचिन बघेल आदि थे। कार्यक्रम के दौरान सभी खिलाड़ियों को खेलो इंडिया की शपथ दिलाई गई। महोत्सव में सोमवार को कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। जिसमें 28 टीम बालक वर्ग की थी व 4 टीमें बालिका वर्ग की शामिल थी। महोत्सव में पुरुषों की कबड्डी प्रतियोगिता का फाइनल मैच फतनपुर और देवगुराडिय़ा के बीच खेला गया, जिसमें फतनपुर ने विजयी हांसिल की।

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सांसद श्री सोलंकी ने कहा की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर पूरे लोकसभा क्षेत्र में प्रत्येक विधानसभाओं में सांसद युवा खेल महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें विभिन्न भारतीय खेल कबड्डी, खो-खो, वॉलीबॉल, फुटबॉल, एथलेटिक्स, रस्साकशी, मलखंब आदि खेलों की प्रतियोगिताएं आयोजित की जा रही है। बच्चों को अच्छी शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी रूचि रखना चाहिए जो अच्छे स्वास्थ्य, अच्छी शिक्षा के लिए अत्यंत आवश्यक है जिससे स्फूर्ति के साथ चेतन्यता बनी रहती है।

Sneha
central malwa school
sandipani 1 month
Ebenezer
Back to top button