भक्तों ने तोड़े सारे पुराने रिकॉर्ड, 50 हजार से अधिक लोगों ने किये लालगेट के राजा के दर्शन
देवास। लगातार अपने अनूठे कार्यक्रमों से प्रसिध्द हो रहे लाल गेट के राजा के प्रांगण में देवास महाराज श्रीमंत विक्रमसिंह पवार ने सर्वप्रथम श्रीमंत तुकोजीराव पवार को श्रध्दासुमन अर्पित किये। इसके बाद आरती कर लाल गेट के राजा से आशीर्वाद प्राप्त किया। आरती के बाद प्रसिध्द भजन गायक जितेन्द्र पटेल के सुमधुर भजनों की संध्या का आयोजन हुआ जहां बड़ी संख्या में महिलायें और भक्तगण मौजूद रहे। रविवार का दिन होने का कारण भक्तों की संख्या ने सारे पुराने रिकॉर्ड तोड़ दिए, 24 सितम्बर रविवार को लगभग 50000 से अधिक भक्तों ने लाल गेट के राजा के दर्शन किए। ज्ञात हो संस्था सिध्दि विनायक द्वारा आयोजित लाल गेट के राजा महोत्सव 2023 में विभिन्न पारंपरिक कार्यक्रमों का आयोजन रोजाना किया जा रहा है। इसी के तहत आगामी समय में भी प्रतिदिन आयोजन जारी रहेंगे। संस्था संयोजक और निगम सभापति रवि जैन ने इस उत्सव में देवास के सभी भक्तगणों को आमंत्रित किया है।