खेती किसानीदेवासप्रशासनिकराजनीति

वीडियो: लैंड पुलिंग योजना अडानी अंबानी जैसे उद्योगपतियों को फायदा पहुंचाने का षड्यंत्र -विश्वजीत सिंह चौहान


देवास। हाटपिपलिया एवं देवास विधानसभा क्षेत्र के किसानों ने दिया धरना व ज्ञापन देवास

Dpr ads

देवास एवं हाटपिपलिया विधानसभा के करीब 32 गांव की सिंचित भूमि को मध्य प्रदेश औद्योगिक विकास लिमिटेड MPIDC के द्वारा भूमि अधिग्रहण किए जाने के विरोध में म.प्र युवा कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के प्रदेश चेयरमैन एवं किसान नेता विश्वजीत सिंह चौहान के नेतृत्व में देवास व हाटपिपलिया विधानसभा के किसानों ने बुधवार को मंडूक पुष्कर सयाजी द्वारा के सामने धरना देने के पश्चात एक ज्ञापन राष्ट्रपति प्रधानमंत्री मुख्यमंत्री के नाम नायब तहसीलदार पूजा भाटी को सौंपा ज्ञापन।

जिसमे मेकहा गया कि किसानों की सिंचित भूमि जिस पर वे खेती कर अपना जीवन यापन करते हैं सरकार के द्वारा षडयंत्र पूर्वक उनसे लैंड पूलिंग के माध्यम से ली जा रही है। हम किसान अपनी भूमि किसी भी कीमत में सरकार को नहीं देगे सरकार हमसे जोर जबरदस्ती नहीं करें और वही जो हमारी भूमि अधिग्रहण को लेकर सूचना जारी की गई है उसे तत्काल निरस्त करें । इसके पूर्व मंडूक पुष्कर पर धरने को संबोधित करते हुए युवा नेता विश्वजीत सिंह चौहान शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी प्रदीप चौधरी प्रेम नारायण पटेल सहित अनेक वक्ताओं ने संबोधित करते हुए सरकार की मंशा पर सवाल उठाते हुए कहा कि चाहे नरेंद्र मोदी की सरकार हो या शिवराज सिंह चौहान की दोनों सरकारें किसान विरोधी रही है । आज किसान की रोजी-रोटी छीन कर उनकी जमीन आने पौने दामों में लेकर उद्योगपति अडानी और अंबानी को फायदा पहुंचाने के लिए उन्हें दी जा रही है। हम सरकार की इस नीति का पुरजोर विरोध करते हैं हम हर समय किसानों के लिए तैयार हैं और हर कीमत में हम किसान की जमीन सरकार को देने नहीं देंगे, वरिष्ठ नेताओं की बात का बड़ी संख्या में उपस्थित किसानों ने करतल ध्वनि के साथ स्वागत करते हुए कहा कि हम मरते मर जाएंगे लेकिन 1 इंच भूमि भी सरकार को नहीं देंगे। वही धरना स्थल पर आकर आप पार्टी के कार्यकर्ता एवं उनकी नेता चेना ज्ञानेश ने भी समर्थन करते हुए कहा कि हम किसानों के साथ हैं और किसान की लड़ाई में हमेशा साथ रहेंगे।  धरना कार्यक्रम का संचालन कांग्रेस प्रवक्ता सुधीर शर्मा ने किया एवं आभार जनपद पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि मुकेश पटेल ने माना ! इस अवसर पर कांग्रेस नेता विक्रम पटेल मुकेश पटेल केलोद जनपद सदस्य कालू सिंह गोंदलिया सत्यनारायण हैडसाब सत्यजीत चौहान धरमेंद जयसवाल नजर शेख घनश्याम पटेल पार्षद वसीम हूसेन शुभाष पटेल प्रथम भोजक जितेंद्र पटेल सोहन पटेल खुदा बख्श जीवन पटेल जितेंद्र पटेल प्रशांत सिंह चौहान धारा सिंह गोपी सरपंच पंकज वर्मा पर्वत सिंह फ़ारूख पटेल लोहारी सोभाल सिंह बारोड पिप्लिया उस्मान गनी नागदा उत्तम चौहान लाखन बरखेड़ा एवं अधिक संख्या में किसान उपस्थित हुए !

Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें