देवासन्यायालय

अभिभाषक संघ आज होने वाली लोक अदालत का करेगा बहिष्कार, सौंपा पत्र


देवास।
 जिला अभिभाषक संघ आज शनिवार को होने वाली लोक अदालत का बहिष्कार करेगा एवं दो दिन अभिभाषक संघ न्यायालयीन कार्य से विरत रहेगा। इस हेतु संघ ने प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश को पत्र भी सौंपा है। जिलाध्यक्ष रामप्रसाद सूर्यवंशी ने बताया कि शुक्रवार को अभिभाषक कक्ष में साधारण सभा का आयोजन किया गया, जिसमें सर्वानुमति से यह निर्णय लिया गया कि माननीय न्यायालय द्वारा 25-25 प्रकरणों के अनिवार्य निराकरण की प्रक्रिया के विरोध में 11 फरवरी को होने वाली लोक अदालत का जिला अभिभाषक संघ बहिष्कार करता है। साथ ही 13 व 14 फरवरी को संघ के समस्त अभिभाषक न्यायालयीन कार्य से विरत रहेंगे।

san thome school
Sneha
Back to top button