दुर्घटनादेवास

गेल गैस के इंजिनियर का शव शिप्रा से मिला, सुसाइड नोट के आधार पर कंपनी के डीजीएम पर प्रकरण दर्ज

शिप्रा नदी में तैरता मिला इंजीनियर का शव, कार से बरामद हुआ था सुसाइड नोट

देवास लाइव।  दो दिन पहले लापता हुए गेल गैस कंपनी के इंजिनियर विनोद शर्मा का शव शिप्रा नदी में मिला है। पुलिस ने सुसाइड नोट के आधार पर धारा 306 के तहत कंपनी के डीजीएम मनीष प्रसाद पर मामला दर्ज कर लिया है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विनोद कुमार शर्मा 52 साल पिता रामप्रताप शर्मा निवास स्कीम नंबर 94 इंदौर सोमवार 16 अक्टूबर से लापता थे। परिजन ने लसूड़िया थाने पर भी उनकी गुमशुदगी दर्ज करवाई थी। अगले दिन उनकी कार शिप्रा नदी के सर्विस रोड पर खड़ी मिली थी। पुलिस ने जब कार में जांच की तो उसमें से विनोद कुमार शर्मा का मोबाइल और एक सुसाइड नोट मिला था, जिसमें उन्होंने गेल गैस कंपनी के डीएम मनीष प्रसाद पर मानसिक रूप से प्रताड़ित करने की बात लिखी थी। अपनी मौत का जिम्मेदार मनीष प्रसाद को ही ठहराया था। पुलिस ने नदी से 18 अक्सुटूबर को सुबह करीब 8 बजे शव बरामद किया। जिसकी शिनाख्त विनोद कुमार के रूप में परिजन द्वारा की गई। जिला अस्पताल में पीएम के बाद शव परिजन को सौंप दिया गया।
san thome school
Sneha
Back to top button