
देवास लाइव। टोंकखुर्द थाना क्षेत्र में हुई सनसनीखेज लूट का पुलिस ने मात्र 48 घंटे में खुलासा कर दिया है। बहुउद्देश्यीय प्राथमिक कृषि साख सहकारी संस्था मर्यादित ग्राम जमुनिया के सहायक सचिव के साथ ₹32,62,700/- की लूट करने वाले चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। चौंकाने वाली बात यह है कि इस वारदात का मास्टरमाइंड संस्था का ही चपरासी निकला।
घटना का विवरण
26 मार्च 2025 को दोपहर करीब 3:30 बजे सहायक सचिव मुकेश पटेल किसानों से वसूली गई राशि को लेकर सेवा सहकारी संस्था शाखा टोंकखुर्द में जमा करने जा रहे थे। वे यह रकम एक नीले रंग के स्कूल बैग में रखकर अपनी प्लेटिना मोटरसाइकिल से जा रहे थे। इसी दौरान बरदु-अमोना रोड पर दो अज्ञात बदमाशों ने उनकी बाइक रोककर कट्टा अड़ाया और बैग तथा बाइक की चाबी छीनकर फरार हो गए।
घटना की सूचना मिलते ही थाना प्रभारी टोंकखुर्द आलोक सोनी पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया। पुलिस अधीक्षक देवास पुनीत गेहलोत के निर्देश पर जिलेभर में नाकाबंदी की गई।
48 घंटे में खुलासा
अपराध की गंभीरता को देखते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (शहर) जयवीर सिंह भदौरिया के नेतृत्व में 08 विशेष पुलिस टीमों का गठन किया गया। पुलिस ने ऑपरेशन ‘त्रिनेत्रम’ के तहत सीसीटीवी फुटेज और मुखबिरों की सहायता से संदिग्ध कुंदन सोलंकी को हिरासत में लिया। प्रारंभिक पूछताछ में उसने स्वीकार किया कि यह लूट उसने अपने तीन अन्य साथियों के साथ मिलकर की थी।
गिरफ्तार आरोपी एवं बरामद सामग्री
पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ्तार किया और लूटी गई राशि में से ₹31,71,000/- बरामद कर ली। इसके अलावा, एक देशी कट्टा, दो जिंदा कारतूस और एक मोबाइल फोन भी जब्त किया गया। गिरफ्तार आरोपियों के नाम इस प्रकार हैं:
- तोहिद शाह पिता तैय्यब शाह (28) निवासी नई आबादी, टोंकखुर्द।
- आमिन शाह पिता आबिद शाह (43) निवासी नई आबादी, टोंकखुर्द।
- कुंदन सोलंकी पिता हरीश सोलंकी (28) निवासी मालवीय नगर, टोंकखुर्द।
- राम कुशवाह पिता दशरथ कुशवाह (32) निवासी गलेती मोहल्ला, टोंकखुर्द।
आरोपियों का आपराधिक रिकॉर्ड
गिरफ्तार आरोपियों में से तोहिद शाह और आमिन शाह पर पहले भी आपराधिक मामले दर्ज हैं। इनके खिलाफ टोंकखुर्द और बैंक नोट प्रेस थाने में विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमे दर्ज हैं।
तकनीकी साक्ष्यों से खुलासा
पुलिस ने घटना का खुलासा करने के लिए जिलेभर में बनाए गए 1100 व्हाट्सएप ग्रुपों के 22000 सदस्यों तक घटना की जानकारी और फुटेज साझा की, जिससे आरोपियों की पहचान करने में सहायता मिली।
पुलिस टीम का सराहनीय कार्य
इस सफलता में थाना टोंकखुर्द प्रभारी आलोक सोनी, थाना पीपलरवां प्रभारी कमल सिंह गेहलोत, थाना कोतवाली प्रभारी श्यामचन्द्र शर्मा, थाना सोनकच्छ प्रभारी दीपक यादव सहित साइबर सेल और अन्य पुलिसकर्मियों का महत्वपूर्ण योगदान रहा। उनके उत्कृष्ट कार्य को देखते हुए पुलिस अधीक्षक देवास ने पूरी टीम को ₹10,000/- का नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है।


