देवासराजनीति

सांसद उम्मीदवार श्री सोलंकी ने देव दर्शन कर लिया कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा



देवास । शांतिपूर्ण, निर्विघ्न एवं उत्साहपूर्ण चुनाव सम्पन्न होने के उपरान गुरुवार प्रात: सांसद उम्मीदवार श्री महेंद्र सिंह सोलंकी ने देव दर्शन किए।

भाजपा कार्यकर्ताओं, वाहनों के लम्बे काफिले के साथ श्री सोलंकी प्रात: 9 बजे शहर के प्रसिद्ध श्री खेड़ापति मारुति मंदिर पंहुचे। वहा हनुमान जी की पूजा अर्चना कर नागदा स्थित प्राचीन सिद्धि विनायक श्री गणेश मंदिर पंहुचे। सिद्धि विनायक की पूजा अर्चना कर मल्हार स्थित सदगुरु श्री योगेन्द्र शीलनाथ धूनी संस्थान पंहुचकार दर्शन लाभ लिये। इसके पश्चात बड़ा बाजार स्थित जैन मंदिर एवं कवि कालिदास मार्ग स्थित जैन मंदिर पंहुचकर दर्शन किए। तत्पश्चात ए बी रोड स्थित गुरुद्वारा साहिब पंहुचकर मत्था टेका। गुरुद्वारा से देववासिनी पर्वत माता टेकरी पर मां तुलजा भवानी, चामुण्डा माता के दर्शन पूजन किए। करीब 4 घंटे तक भ्रमण करते माता टेकरी से बिलावली स्थित प्रसिद्ध महांकाल मंदिर पंहुचकर भगवान महांकालेश्वर का पूजन अभिषेक किया। यह जानकारी देते हुए मीडिया प्रभारी शेखर कौशल ने बताया कि देव दर्शन के पश्चात श्री सोलंकी ने बिलावली मंदिर परिसर में आयोजित अनौपचारिक कार्यकर्ता मिलन समारोह में हिस्सा लिया। शहर एवं ग्रामीण से सेकडो की संख्या में उपस्थित भाजपा कार्यकर्ताओं से भेंट करते हुए संवाद किया। कुशलक्षेम पूछते हुए महाप्रसादी ग्रहण की।

इस अवसर पर लोकसभा प्रभारी बहादुर मुकाती, पूर्व प्राधिकरण अध्यक्ष राजेश यादव, दिलीप जाधव बाबा साहब, महेश चौहान, अजीत भल्ला, हरिसिंह धनगर, जगदीश सेन, दिनेश परमार, मनीष सोलंकी, पार्षद अजय तोमर, प्रवीण वर्मा, भूपेश ठाकुर, निलेश वर्मा, बंटी मागरोलिया, लक्की मक्कड़, भोजराज सिंह ठाकुर, शशांक शर्मा, नीरज चौहान, अंशु गुप्ता, सुनील वर्मा, आयुष शर्मा, रितेश उपाध्याय, अनुज शर्मा, मोनू चंद्रवंशी सहित अनेक भाजपा नेता एवं कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button