देवासराजनीति

मेरा काम ही मेरी जीत की गारंटी देगा –मनोज चौधरी




हाटपीपल्या । मेरे द्वारा खजुरिया बिना, लिम्बोदा, रमल खेड़ी, लसूडिया हातू, गुराडिया हातू, रमल खेड़ी मे किये गएं अनेक विकास कार्यों के कारण मेरा काम ही मेरी जीत की ग्यारंटी देगा। लोगो ने मन बना लिया है भाजपा के पक्ष मे वोट देने का मतदाता बस 17 तारीख का इंतेजार कर रहे है। उक्त बात मंगलवार को भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने ग्राम खजुरिया बिना मे कही। भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी ने मंगलवार को आधा दर्जन गांवों मे घर घर जाकर मतदाताओ से संपर्क किया। सभी गांवों में भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी का अनेक स्थानों पर साफ़ा बांधकर व पुष्पमाला पहनाकर व तिलक लगाकर स्वागत किया। सांसद प्रतिनिधि गौरव निमावत ने गुड़ से तुलादान कर बजरंग बली की गदा भेंट की। तुलादान करने के बाद जनसंपर्क की हाटपीपल्या के वार्डों मे शुरुआत की गई। भाजपा प्रत्याशी मनोज चौधरी ने हाटपीपल्या मे वार्ड क्रमांक, 4 वार्ड क्रमांक 5 वार्ड क्रमांक 6 वार्ड क्रमांक 7 वार्ड क्रमांक 8 एवं वार्ड क्रमांक 9 मे डोर टू डोर जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के पूर्व सभी भाजपा कार्यकर्ता बस स्टैंड पर इकट्ठा हुए व उसके बाद वार्डो मे जनसंपर्क किया। नगर मे भाजपा प्रत्याशी श्री चौधरी का अनेक स्थानो पर जोरदार स्वागत किया गया। जनसंपर्क के दौरान नगर परिषद अध्यक्ष प्रतिनिधि अरुण राठौर, भाजपा नगर अध्यक्ष बापूलाल धोसरिया, उपाध्यक्ष नरबे सिंह तलाया, पार्षद दीपक धोसरिया, जन भागीदारी अध्यक्ष भुजराम जाट, पार्षद मदन बुंदेला, महेंद्र यादव, कपिल तंवर, शकील खान, राजू पठान, हुकुम चंद पाटीदार, भरत पाटीदार, सरपंच दिनेश कप्तान, कपिल शर्मा, दुली चंद कुंभकार, कमल खरसोदिया, हरीश बंजारा, आदी साथ थे।

Sneha
san thome school
Back to top button