देवास
अब मुक्ति मार्ग बना पत्रकार मंशाराम मालवीय मार्ग
देवास। पत्रकारिता को अपना जीवन समर्पित करनेवाले कर्मयोद्धा वरिष्ठ पत्रकार को नगर निगम ने सम्मान देते हुए मुक्ति मार्ग का नाम पत्रकार मंशाराम मालवीय के नाम रखा जिसका लोकार्पण लोकप्रिय विधायक श्रीमंत गायत्री राजे एवं महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल सत्ता पक्ष नेता मनीष सेन एमआईसी सदस्य धर्मेंद्रसिंह बैस द्वारा किया गया, इस अवसर पर विधायक प्रतिनिधि भरत चौधरी व समस्त पत्रकार उपस्थित थे।कार्यक्रम का संचालन पार्षद धर्मेन्द्र सिह बैस ने माना और अतं मे आभार पत्रकार राजेश मालवीय द्वारा व्यक्त किया गया।