देवासनगर निगम

देवास नगर निगम द्वारा आगामी त्योहारो पर चिकन, मटन की दुकाने बंद रखने के निर्देश

देवास। आगामी धार्मिक त्यौहार गणेश चतुर्थी एवं डोल ग्यारस के अवसर पर निगम सीमा क्षेत्र मे स्थित समस्त चिकन,मटन की दुकानो, दोनो स्लाटर हाउस को दिनांक 19 सितम्बर एवं 25 सितम्बर को बंद रखने का निर्देश नगर निगम आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा दिया गये है। स्थानिय शासन-विभाग के आदेश क्रमांक 906/6 मा/8-3/90 भोपाल दिनांक 18.5.1990 के परिपालन मे निगम द्वारा मंगलवार 19 सितम्बर को श्री गणेश जी की स्थापना एवं सोमवार 25 सितम्बर को डोल ग्यारस के धार्मिक पावन पर्वाे पर शहर मे स्थित चिकन, मटन की सभी दुकानो व स्लाटर हाउसो को बंद रखने के निर्देश दिये गये है। उक्त निर्देश का पालन नही करने पर म.प्र. नगर पालिक निगम अधिनियम 1956 की धारा 254, उपधारा (1) मे उल्लेखित नियमो के अनुसार कार्यवाही की जावेगी।

Sneha
Ebenezer
central malwa school
Back to top button