back to top
शुक्रवार, नवम्बर 7, 2025
होमदेवासनगर निगम में रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा...

नगर निगम में रंगोली के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक


देवास। विधानसभा निर्वाचन 2023 के अन्तर्गत मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए जागरूक करने हेतु नगर निगम द्वारा निरंतर नये नये नवाचार कर मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूक किया जा रहा है। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देश पर उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त लता अग्रवाल, देवबाला पिपलोनिया, सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती के निर्देशन में गुरुवार 19 अक्टूबर को नगर निगम कार्यालय परिसर में महिला कर्मचारियों द्वारा मतदाताओं को शत प्रतिशत मतदान हेतु प्रेरित किये जाने के लिए स्लोगनो की अनेकों रांगोली बनवाई गई। स्लोगनों की रांगोली में आपका वोट ही आपकी आवाज है, प्रजातंत्र से नाता है हम भारत के मतदाता है, नगर निगम देवास का है आव्हान शत प्रतिशत हो मतदान, देवास जिले की शान, 100 प्रतिशत हो मतदान एवं रांगोली के माध्यम से भारत माता की आकृति भी बनाई गई। इस अवसर पर आयुक्त ने कहा कि मतदाताओ को शत प्रतिशत मतदान करने के लिए निगम द्वारा निरंतर नये नवाचार किये जा रहे हैं जिससे मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग कर शत प्रतिशत मतदान करने हेतु उनको प्रेरित किया जा रहा है। आयुक्त ने कहा कि किये जा रहे नये नवाचारों से प्रेेरित होकर 17 नवम्बर को होने वाले विधानसभा निर्वाचन मे मतदाता अपने मतो का अधिक से अधिक संख्या में उपयोग कर अपनी महत्पूर्ण भूमिका निभायें। इस अवसर पर निगम की समस्त महिला कर्मचारी उपस्थित रहीं।

सौरभ सचान
सौरभ सचानhttp://dewaslive.com
सौरभ सचान देवास लाइव (dewaslive.com) के संपादक एवं प्रमुख हैं। देवास लाइव मध्यप्रदेश के देवास जिले से प्रकाशित एक प्रमुख डिजिटल हिंदी न्यूज़ प्लेटफ़ॉर्म है, जो स्थानीय खबरों, सामाजिक मुद्दों और जनहित से जुड़ी घटनाओं को निष्पक्ष और सटीक रूप में प्रस्तुत करता है। सौरभ सचान की पत्रकारिता का उद्देश्य स्थानीय आवाज़ों को सामने लाना और देवास की जमीनी सच्चाई को जनता तक पहुँचाना है।
RELATED ARTICLES

Most Popular

Recent Comments