देवासनगर निगमप्रशासनिक

मतदाता जागरूकता बोर्ड पर आयुक्त ने हस्ताक्षर कर किया अभियान का शुभारंभ

देवास। विधानसभा 2023 के अन्तर्गत होने वाले निर्वाचन मे नागरिको की अधिक से अधिक भागीदारी हो इसी उद्देश्य से को दृष्टिगत रखते हुए स्वीप गतिविधि अन्तर्गत नगर निगम कार्यालय के गेट पर हस्ताक्षर अभियान का मतदाता जागरूकता बोर्ड लगाया गया। जिस पर 18 अक्टुबर बुधवार को आयुक्त रजनीश कसेरा के द्वारा निगम उपायुक्त वित्त पुनित शुक्ला, उपायुक्त देवबाला पिपलोनिया के हस्ताक्षर कर हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया गया।

इस अवसर पर आयुक्त ने कहा की होने वाले विधानसभा निर्वाचन मे मतदाताओं को निर्भिक होकर अधिक से अधिक अपने मताधिकार का उपयोग करने हेतु जागरूकता अभियान निगम द्वारा निरंतर चलाया जा रहा है।  हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परम्पराओं की मर्यादा को बनाये रखेगें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन मे अपने मताधिकार का प्रयोग करेगेंश्श् के शपथ बोर्ड पर हस्ताक्षर किये गये। इस अवसर पर निगम सहायक यंत्री इंदुभारती, उपयंत्री दिनेश चौहान, दिलीप मालवीया, राघवेन्द्र सेन, उमेश चतुर्वेदी, भोलासिह जादोन, मुन्ना कुरैशी, हेमराज सांगते, अजीमुद्दीन शेख, विशाल जगताप, मनीष मण्डलोई,  सुनिल जोशी, हिम्मत शिन्दे, नारायण श्रीवास, आनंद दुबे, मुजफ्फर अली, कमला बांगर, कला सुर्यवंशी, अफ्शा शेख, आदि सहित निगम कर्मचारियो ने भी उपस्थित होकर हस्ताक्षर अभियान मे भाग लिया।

Sneha
sardana
san thome school
Back to top button