अपराधदेवास

चिटफंड कंपनियों के खिलाफ की नारेबाजी कर निकाली रैली, कलेक्ट्रेट घेराव कर सौंपा ज्ञापन

मिशन भुगतान भारत यात्रा पहुंची देवास, पीआईटी एक्ट के तहत भुगतान कराए जाने की मांग


देवास।
ठगी, पीड़ित जमाकर्ता परिवार भारत एवं आश्रय जन कल्याण सेवा समिति के राष्ट्रीय संयोजक मदनलाल आजाद,मध्य प्रदेश अध्यक्ष किशनलाल जी गुप्ता,प्रदेश सचिव सुरेंद्र जी गुप्ता जिला अध्यक्ष सुनील मंडलोई,वाहिद खान,मुकेश बडोतकर द्वारा मिशन भुगतान भारत यात्रा निकाली जा रही है।जिला संयोजक सुरेंद्र सिंह सेंधव ने बताया कि यात्रा मंगलवार को देवास के मल्हार स्मृति पहुंची। समिति संयोजक श्री आजाद ने पीड़ित निवेशकों को संबोधित करते हुए आंदोलन की रूपरेखा बताई। तत्पश्चात समस्त पीड़ित निवेशकों द्वारा हाथ में बैनर पहले भुगतान, फिर मतदान की नारेबाजी कर रैली निकाली, जो मुख्य मार्गो से होते हुए कलेक्टर कार्यालय पहुंची। कलेक्ट्रेट का घेराव कर कलेक्टर महोदय को ज्ञापन सौंपकर धोखाधड़ी करने वाली विभिन्न चिटफंड कंपनियों से पर मुकदमा दर्ज कर जमाकर्ताओं को BUST ACT 2019 के अंतर्गत भुगतान करवाना सुनिश्चित हो निवेशकों की राशि वापस दिलाने की मांग की गई। ज्ञापन पश्चात समिति का प्रतिनिधि मण्डल ने कलेक्टर से मुलाकात कर विस्तृत चर्चा की।

BUST ACT 2019 के अंतर्गत विशेष न्यायालय खुलवाने की मांग
संयोजक ने बताया कि जिले में विभिन्न चिटफंड कंपनियों ने लोगों को बड़े सपने दिखाकर पैसा जमा कराया। जब पैसा वापस करने की बात आई तो, कंपनियां कार्यालय बंद कर भाग निकली। अब पीड़ित पैसा मांगने के लिए दर-दर की ठोकरें खा रहे है। उन्होंने मांग की है कि पीआईटी एक्ट व BUST ACT 2019 के आदेश को सुनिश्चित कराते हुए सक्षम अधिकारियों को नियुक्त कर विशेष न्यायालय खुलवाएं, जिससे ठगी पीड़ित अपने भुगतान के दावे पेश कर सकें। आगामी समय में चुनाव आना है। यदि पीड़ितों की जमा राशि का भुगतान शीघ्र नही होता तो सभी हम सभी मतदान का बहिष्कार करेंगे। कलेक्टर श्री गुप्ता ने कलेक्टर परिसर में आए सभी पीड़ितों को आश्वस्त किया कि शीघ्र ही इस ओर कठोर कदम उठाते हुए जमा राशि दिलाई जाएगी। इस दौरान बड़ी संख्या में जिलेभर के पीड़ित निवेशक उपस्थित थे।

Dpr ads square
Sneha
central malwa school
sandipani 1 month
Ebenezer
Back to top button