देवासप्रशासनिक

माँ चामुण्डा सेवा समिति ने दी डीएफओ मिश्रा को विदाई, माँ चामुण्डा की कृपा से पदोन्नत होकर जा रहा हूँ- मिश्रा

देवास। वन विभाग के डीएफओ पीएम मिश्रा के सी.सीएफ पद पर पदोन्नत होने पर एक समारोह में माँ चामुण्डा सेवा समिति द्वारा शाल, श्रीफल, माँ की चुनरी एवं पगड़ी पहनाकर विदाई दी गई।
इस अवसर पर श्री मिश्रा ने कहा कि माँ चामुण्डा की कृपा एवं उनकी पावन गोद में देवास जिले के जनप्रतिनिधियों के सानिध्य में माँ चामुण्डा की हरी भरी शंकरगढ की पहाड़ी पर वृहद पैमाने पर पौधा रोपण करने का अवसर मिला व मुख्य सचिव अशोक वर्णवाल के सानिध्य में 4 वर्षो तक सेवा का अवसर मिला उसके लिए मैं कृतज्ञ हूॅ।  माँ चामुण्डा की कृपा एवं आशीर्वाद को कभी न भूल पाउंगा। इस अवसर पर समिति के नरेन्द्र मिश्रा, इंदरसिंह गौड, रामेश्वर जलोदिया, ए.के.जोशी, दिनेश सावलिया, संतोष शुक्ला, अमित सोलंकी, डी.एस. चौहान, गजानं बिरला, बजेश तिवारी आदि उपस्थित थे। संचालन रामेश्वर जलोदिया ने किया तथा आभार रमेश पटेल एवं हेमंत जोशी ने माना।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button