देवास। नगर निगम द्वारा शहर के विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में विकास कार्यों की कड़ी में शुक्रवार, 3 जनवरी को वार्ड 11, 14, 15 और 45 में 1 करोड़ 22 लाख रुपये की लागत से रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लॉक, पेवर्स ब्लॉक, बाउंड्रीवाल और सीसी रोड निर्माण कार्यों का शुभारंभ किया गया। इन कार्यों का शुभारंभ विधायक गायत्री राजे पवार, महापौर गीता दुर्गेश अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल, जिलाध्यक्ष राजीव खंडेलवाल, निगम लोक निर्माण समिति अध्यक्ष गणेश पटेल, स्वास्थ्य समिति अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह बैस, वार्ड पार्षद जितेंद्र मकवाना, योजना एवं सूचना प्रौद्योगिकी समिति अध्यक्ष रामदयाल यादव, वार्ड पार्षद राजेंद्र ठाकुर, महेश फुलेरी, सोनू परमार, अहिल्या पवार, पार्षद प्रतिनिधि संजय दायमा, रामचरण पटेल, मुकेश मोदी और राजेश डांगी की उपस्थिति में किया गया।
विकास कार्यों का विवरण
वार्ड 11:
25 लाख रुपये की लागत से मुखर्जी नगर पानी की टंकी क्षेत्र में रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लॉक का कार्य।
20 लाख रुपये की लागत से अलकापुरी के विभिन्न स्थानों पर रिफ्लेक्स पेवर्स ब्लॉक का निर्माण।
वार्ड 15:
10.45 लाख रुपये की लागत से भामी मोहल्ले की विभिन्न गलियों में सीसी रोड का निर्माण।
16.17 लाख रुपये की लागत से शांति नगर चौक में फेसिंग और पेवर्स ब्लॉक का कार्य।
वार्ड 14:
34.80 लाख रुपये की लागत से बिराखेड़ी शासकीय स्कूल में 4 अतिरिक्त कक्ष और शौचालय का निर्माण।
वार्ड 45:
16.44 लाख रुपये की लागत से नागदा शासकीय स्कूल में पेवर्स ब्लॉक और बाउंड्रीवाल का निर्माण।
कार्यक्रम में उपस्थित प्रमुख जनप्रतिनिधि
इस अवसर पर पार्षद राजा आकोदिया, पार्षद प्रतिनिधि राहुल परमार, मंडल अध्यक्ष सुभाष चौहान, सुरेश सिलोदिया, देवेंद्र नवगोत्री, मधु शर्मा, भाजपा नेता अर्जुन यादव, अर्जुन चौधरी, विपुल अग्रवाल, मदनसिंह धाकड़, जुबेर लाला, दिनेश नेरनिया, दुर्गेश चिल्लोरिया, विष्णु मोदी, परवेज विनर, छन्नू हरोड़े सहित सैकड़ों वार्डवासी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम में विकास कार्यों के प्रति नागरिकों ने उत्साह और आभार व्यक्त किया।