देवासनगर निगम

वीडियो: देवास में नलों के बिल में बेतहाशा वृद्धि मच्छरों की भी भरमार, कांग्रेस पार्षद दल ने जताई आपत्ति

समस्याओं को लेकर आयुक्त से मिला कांग्रेस पार्षदों का प्रतिनिधि मण्डल
देवास। शहर में व्याप्त विभिन्न जन समस्याओं के शीघ्र निराकरण को लेकर नगर निगम का कांग्रेस पार्षद दल निगम आयुक्त से मिला।

चर्चा के दौरान पार्षदों ने बताया कि शहर की मुख्य समस्या निगम द्वारा जलकर एक वर्ष पूर्व ही 150 रूपए से बढ़ाकर 170 रुपये किया था। जिसके एक वर्ष बाद ही 170 से 195 रुपये कर दिया गया। एक माह में 15 दिन नलो में पानी आता है, लेकिन जलकर पूरा-पूरा वसूला जा रहा है। ये जनता के ऊपर आर्थिक भार है। एक वर्ष पहले कचरा शुल्क 30 रूपए से बढ़ाकर 40 रूपए किया था। निगम द्वारा अब एक वर्ष बाद कचरा शुक्ल बढ़ाकर 45 रुपये कर दिया गया। जबकि शहर के कई वार्डो में कचरा गाड़ी नियमित रूप से आ ही नही रही है। पार्षदों के प्रतिनिधि मण्डल ने अन्य समस्या बताते हुए कहा कि मुखर्जी नगर स्थित कुमकुम गार्डन को कम दर पर आम जन के कार्यक्रम के लिये शीघ्र शुरू किया जाए। शहर में मच्छरों का प्रकोप बढ़ रहा, आमजन बीमार हो रहे है। शहर में मच्छर मारने की दवाई वाली गाड़ी घुमवाई जाए। वार्डो में स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी हुई, जिन्हें शीघ्र चालू करवाया जाए। वार्डो में टेंडर तो निकल गये पर ठेकेदार काम नहीं कर रहे है, जिससे जनता त्रस्त है। शहर के वार्डो में सफाई कर्मचारियों की संख्या में बढ़ाई जाए। इस दौरान पार्षद एवं नेता प्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पवार, पार्षद अनुपम टोप्पो, पार्षद वसीम हुसैन, पार्षद डॉ. श्याम पटेल, अंकित चौधरी उपस्थित थे।

san thome school
Sneha
sardana
Back to top button