देवास। नगर निगम में लगातार आ रहे विघ्नों, महापौर और अधिकारियों की सुस्त कार्यशैली को सुधारने के लिए देवास के कांग्रेस पार्षदों ने 14 मार्च को नगर निगम परिसर में पार्षद एवं नेताप्रतिपक्ष प्रतिनिधि राहुल पंवार के नेतृत्व में सद्बुद्धि यज्ञ किया। पार्षद प्रतिनिधि राहुल पंवार ने बताया कि वार्डो में कचरा गाड़ी नहीं पहुँच रही है। स्ट्रीट लाइटे बंद पड़ी हुई है। वार्डो में सफ़ाई नहीं हो रही। वार्डो में रोड नाली पेवर्स ब्लॉक निर्माण कार्य नहीं हो पा रहे है। वार्डो में नल समय पर नहीं आ रहे है। वार्डो में आवारा स्वान व मच्छरों का प्रकोप बड़ रहा है। महापौर जी के लगभग दो वर्षों के कार्यकाल में एक भी बड़ी उपलब्धि नहीं है, शून्य रिपोर्ट कार्ड है। सिर्फ़ महापौर बंगला लाखों की लागत से बनाया गया है। जिसमें बहुत सारे एसी लगाये गए है। वीआईपी फर्ऩीचर बनाया, परंतु वार्डो पर ध्यान नहीं महापौर चुनकर देवास की जनता अपने आप को ठगा हुआ महसूस कर रही है। इस दौरान पार्षद अनुपम टोप्पो, डॉ. श्याम पटेल, प्यारे पठान, दीपेश कानूनगो, राजेश दाँगी, वसीम हुसैन, गोलू विजयवर्गीय, साधना प्रजापत, सुनील सोलंकी कप्तान, जितेंद्र मालवीय, रोहन वाघमारे, राहुल कुमावत, दिनेश शर्मा, बद्रीप्रसाद बिंजवा, दिवाकर फऱतोड़े, कौशिक जी, रवि देवड़ा, गौरव तिवारी, देवेंद्र शर्मा, महेश गोस्वामी, जितेंद्र ठाकुर अन्य साथी उपस्थित थे।