
देवास 19 मई 2022/ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री चन्द्रमौली शुक्ला ने देवास जिले की नगरीय निकायों के आम निर्वाचन 2022 के निर्वाचन कार्य के लिए रिटर्निंग और सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किये है। जारी आदेशानुसार नगर पालिका निगम देवास के लिए कलेक्टर श्री चन्द्रमौली शुक्ला रिटर्निंग आफिसर रहेंगे तथा अपर कलेक्टर श्री महेन्द्र सिंह कवचे, अनुविभागीय अधिकारी देवास श्री प्रदीप कुमार सोनी एवं डिप्टी कलेक्टर श्रीमती शिवानी तरेटिया सहायक रिटर्निंग आफिसर होंगे।
कलेक्टर श्री शुक्ला ने नगर परिषद सोनकच्छ के लिए अनुविभागीय अधिकारी सोनकच्छ श्री अभिषेक सिंह को रिटर्निंग आफिसर तथा प्रभारी तहसीलदार सोनकच्छ श्री जितेन्द्र वर्मा को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है। नगर परिषद भौंरासा के लिए नायब तहसीलदार श्रीमती दर्शनीसिंह को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार सोनकच्छ श्री सुभाष सुनेरे को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।
नगर परिषद पीपलरांवा के लिए नायब तहसीलदार पीपलरावा श्री अभिषेक चौरसिया को रिटर्निंग आफिसर तथा परियोजना अधिकारी महिला एवं बाल विकास सोनकच्छ श्री प्रवीण जैन को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।नगर परिषद टोंकखुर्द के लिए तहसीलदार टोंकखुर्द श्रीमती राधा महंत को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार टप्पा चिडावद श्री सुनिल पीडियार को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।
नगर परिषद बागली के लिए अनुविभागीय अधिकारी बागली श्री शोभाराम सोलंकी को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार बागली सुश्री अनिता बरेठा को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।नगर परिषद हाटपीपल्या के लिए तहसीलदार हाटपीपल्या श्री सत्येन्द्र बैरवा को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार हाटपीपल्या सुश्री रूचि गोयल को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।नगर परिषद करनावद के लिए तहसीलदार बागली श्री विवेक सोनकर को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार उदयनगर श्री चन्द्रशेखर परमार को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।
नगर परिषद कन्नौद के लिए अनुविभागीय अधिकारी कन्नौद श्रीमती प्रिया वर्मा को रिटर्निंग आफिसर तथा प्रभारी तहसीलदार कन्नौद श्री नागेश्वर प्रसाद पनिका को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है। नगर परिषद लोहारदा के लिए नायब तहसीलदार सुश्री संगीता मेहतो को रिटर्निंग आफिसर तथा उपयंत्री लो.नि.वि. कन्नौद को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है। नगर परिषद कांटाफोड के लिए नायब तहसीलदार कन्नौद श्री अविनाश सोनानिया को रिटर्निंग आफिसर तथा उपयंत्री दतुनी परियोजना उपसंभाग कांटाफोड श्री जितेन्द्र सिसोदिया को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।
नगर परिषद सतवास के लिए तहसीलदार सतवास श्रीमती प्रियंका चौरसिया को रिटर्निंग आफिसर तथा पशु चिकित्सा शल्यज्ञ सतवास डॉ सी.एस. चौहान को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है। नगर परिषद खातेगांव के लिए अनुविभागीय अधिकारी खातेगांव श्री त्रिलोचन गौड़ को रिटर्निंग आफिसर तथा नायब तहसीलदार खातेगांव श्रीमती नाहिदा अंजुम को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है। नगर परिषद नेमावर के लिए नायब तहसीलदार खातेगांव श्री राजेन्द्र कुमार गुहा को रिटर्निंग आफिसर तथा परियोजना अधिकारी श्री रामप्रवेश तिवारी को सहायक रिटर्निंग आफिसर बनाया है।


