देवासशिक्षा

76 वां एनसीसी दिवस एवं संविधान दिवस मनाया


देवास। श्री कृष्णाजीराव पवार शासकीय स्नातकोत्तर अग्रणी महाविद्यालय देवास तथा स्वर्गीय तुकोजीराव पवार शासकीय विज्ञान महाविद्यालय देवास के एनसीसी इकाइयों द्वारा एनसीसी दिवस मनाया गया। इस उपलक्ष्य में एनसीसी कैडेट्स ने महाविद्यालय परिसर की साफ सफाई तथा राष्ट्रपिता महात्मा गांधी वाटिका की साफ सफाई की। साथ ही कैडेट विकास चौहान तथा रोहित नागर द्वारा जिला चिकित्सालय में जाकर एनसीसी दिवस के उपलक्ष्य में ब्लड भी डोनेट किया गया। संविधान दिवस के उपलक्ष्य में सभी छात्र सैनिकों को भारत के संविधान की उद्देशिका का वाचन एन सी सी अधिकारी डॉ संजय गाडगे द्वारा करवाया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठन प्रो प्रमोद कुमार पलासिया, केपी कॉलेज के एनएसएस कार्यक्रम अधिकारी प्रो राकेश कोटिया, विज्ञान महाविद्यालय के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ संजय सिंह बरोनिया, रेड रिबन क्लब प्रभारी प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत उपस्थित रहे।
अतिथियों ने वर्ष भर उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र सैनिकों को रैंक लगाकर सम्मानित किया, आशीष न्यावत तथा शिवम यादव को सीनियर अंडर ऑफिसर तथा प्राची गौर, शुभम यादव, शिवानी नागर, जागृति गोस्वामी, सुहानी प्रसाद, रोहित चौधरी एवं गायत्री विश्वकर्मा को अंडर ऑफिसर रैंक प्रदान की गई। कार्यक्रम का संचालन एवं समन्वय केपी कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट डॉ संजय गाडगे ने किया तथा आभार प्रो जितेंद्र सिंह राजपूत ने माना।

san thome school
Sneha
Back to top button