कन्नौददेवासमीडिया

कन्नौद के तथाकथित पत्रकार को कलेक्टर ने किया जिला बदर, अड़ीबाजी ब्लैक मेलिंग और मारपीट के थे आरोप

देवास लाइव। कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला ने आरोपी चंचल पिता छोटेलाल भारतीय निवासी कन्नौद को जिला बदर किया है।
आरोप है की चंचल भारतीय क्षेत्र में अपने आप को पत्रकार बता कर लोगों से अड़ी बाजी, ब्लैक मेलिंग और मारपीट करता था। उस पर कई प्रकरण दर्ज थे। बताया जा रहा है पुलिस, प्रशासन के अलावा उसकी हरकतों से क्षेत्र के पत्रकार भी परेशान थे। अधिकतर लोगों की शिकायत अपनी पत्नी के माध्यम से करवाता था। बताया जा रहा है वह मात्र दसवीं कक्षा तक पढ़ा लिखा है।
लगातार शिकायतों के बाद पुलिस के प्रतिवेदन पर कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी चन्द्रमौली शुक्ला ने मध्य प्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के अन्तर्गत आरोपी चंचल पिता छोटेलाल भारतीय निवासी कन्‍नौद को तीन माह के लिए जिला बदर किया है।
कलेक्‍टर शुक्‍ला ने आदेश दिया है कि आरोपी आदेश प्राप्ति से 24 घण्टे के भीतर जिला देवास एवं उसके आस पास के सीमावर्ती जिलों इन्दौर, उज्जैन, शाजापुर, सीहोर, हरदा, खण्डवा, खरगोन की राजस्व सीमाओं से बाहर चले जाए तथा जिला दंडाधिकारी न्यायालय की बिना पूर्व अनुज्ञा के प्रवेश नहीं कर सकेंगा।

Sneha
san thome school
sardana
Back to top button