
देवास लाइव। 30 जुलाई को रालामंडल में एक घर से लाखों रुपए की चोरी की वारदात हुई थी। मामले में पुलिस ने खुलासा करते हुए गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है और उनसे चोरी की गई नगदी और जेवरात बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक विजयगंज मंडी थाना अंतर्गत ग्राम रालामंडल में 2 दिन पहले फरियादी जितेंद्र पिता परमानंद राठौर परिवार सहित उज्जैन गए थे। उनके सूने मकान का ताला तोड़कर चोरों ने नगदी और लाखों रुपए के जेवरात चोरी कर लिए थे। विजयगंज मंडी पुलिस ने तफ्तीश करते हुए मामले में आरोपी शाकिर उर्फ कय्यूम पिता मन्नू शाह व खाजू पिता सलीम शाह दोनों निवासी रालामंडल को गिरफ्तार कर 8 तोला सोना, 500 ग्राम चांदी के जेवर, 12 हजार रुपए नकदी सहित चोरी की वारदात में उपयोग की गई कार को बरामद कर लिया गया है।
उक्त आरोपियों को पकडऩे में थाना प्रभारी उप निरीक्षक मलखान सिंह भाटी, सउनि ईश्वर लाल पाठक, सउनि सगीर खान, प्रआर राजेश कडोदिया, प्रआर मुकेश यादव, आर संजय मालवीय, सूरज राठौर, लखन गेहलोत, हिमांशु कुशवाह, दिव्य राठौर, चालक सुभाष बोडाना, साइबर सेल देवास प्रआर सचिन चौहान, आर शिवप्रताप सिंह सेंगर की भूमिका सराहनीय रही।


