देवासमीडिया

खबर छपवाने से नाराज आरोपियों ने पत्रकार से की मारपीट, दांत तोड़े, सोनकच्छ थाने में प्रकरण दर्ज

देवास लाइव। सोनकच्छ में खबर छपवाने से नाराज कुछ लोगों ने मिलकर एक युवक की पिटाई कर दी और उसके दो दांत तोड़ दिए। 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक सोनकच्छ में पत्रकारिता से जुड़े कल्किराज डाबी पिता चिरौंजी लाल निवासी रविदास मोहल्ला के साथ आरोपी भीम धौलपुरे, दिनेश सिलोदिया, मनीष उर्फ तांत्रिक मालवीय और संतोष तंवर सभी निवासी रविदास मोहल्ला ने 4 फरवरी को मारपीट की, जिससे फरियादी को गंभीर चोटे आई।

बताया जा रहा है आरोपियों के विषय में फरियादी कल्कि राज द्वारा खबरें प्रकाशित की जाती थी जिससे नाराज होकर उन्होंने मिल कर मारपीट की। मामले में पुलिस ने सोनकच्छ पुलिस ने विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया है।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button