अपराधदेवास

ब्रेकिंग न्यूज़: देवास में 12 हजार की रिश्वत लेते पटवारी पकड़ा गया

देवास लाइव। जिले में पटवारियों के कारनामे लगातार सामने आ रहे हैं। उज्जैन से आई EOW की टीम ने देवास के पटवारी को ₹12000 की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा है।

आरोपी पटवारी का नाम बाबूलाल पांचाल बताया जा रहा है जोकि पटवारी हल्का मिर्जापुर में पदस्थ है। आरोप पटवारी ने फरियादी बसंती लाल पटेल से जमीन के बाटांकन के एवज में 20 हजार की रिश्वत मांगी थी। आरोपी किसान से 8 हजार पहले ले चुका था और आज ₹12 हजार लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया। ईओडब्ल्यू द्वारा यह कार्रवाई कुशाभाऊ ठाकरे स्टेडियम के नजदीक मकान नंबर 45 पर की गई है। खबर लिखे जाने तक मौके पर कार्रवाई जारी है

central malwa school
Sneha
Ebenezer
Back to top button