देवास लाइव. देवास की रहने वाली सपना पिता मोहन गोड इंदौर में पटवारी भर्ती के नाम पर ठगी का शिकार हो गईं। आरोपी सुमन पिता राघव प्रसाद कुशवाह निवासी अलोक नगर इंदौर ने 4 लाख रुपए की ठगी कर ली।
बैंक नोट प्रेस थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि सपना इंदौर में पढ़ती थीं। उसी दौरान उनके दोस्त अनिल ने बताया कि आरोपी सुमन ने उन्हें रेलवे में नौकरी दिलवाई है। अनिल के साथ सपना सुमन से मिलीं। सुमन ने पटवारी के पद पर नियुक्ति दिलाने का झांसा दिया और 4 लाख रुपए मांगे। सपना ने अपने पिता और दादा से वर्ष 2022 में पैसे लेकर सुमन को दे दिए। सुमन ने विश्वास दिलाने के लिए 4 लाख रुपए का एक चेक भी सपना को दिया।
कुछ समय बाद सुमन ने फोन उठाना बंद कर दिया। अनिल ने सपना को बताया कि सुमन ने उनके साथ भी रेलवे में नौकरी के नाम पर ठगी की है। बेटमा थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई गई है।
ठगी का शिकार होने पर सपना ने बैंक नोट प्रेस थाने में शिकायत दर्ज करवाई। आरोपी सुमन पर धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।