देवासप्रशासनिक

गरीबों को दिया जाने वाला पीडीएस का चावल निजी गोदाम में मिला, 49 क्विंटल चावल जप्त

देवास में खाद्य विभाग ने प्रथम दृष्टिया संदिग्ध 49 क्विंटल चावल किया जप्त


देवास 07 जनवरी 2023/ जिला आपूर्ति अधिकारी देवास ने बताया कि दिनांक 07 जनवरी 2022 को दूरभाष पर प्राप्त सूचना के आधार पर कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी देवास श्री भानसिंह राय द्वारा मल्हार कालोनी, आडी पट्टी, सरदाना स्कूल के पास स्थित निजी गोदाम की जांच की गई। जांच में किफायत उल्ला खां पिता हाजी शफी उल्ला खां द्वारा लगभग 49 क्विंटल चावल का संग्रहण किराये के गोदाम में किया जाना पाया गया, जिसके संबंध में उनके द्वारा वैध दस्जावेज प्रस्तुत नहीं किये गये। कनिष्ठ आपूर्ति अधिकारी द्वारा लगभग 49 क्विंटल चावल प्रथम दृष्टिया संदिग्ध पाया जाकर जप्त किया गया एवं प्रकरण कलेक्टर न्यायालय में कार्यवाही के लिए पंजीबद्ध किया गया।

Sneha
Ebenezer
central malwa school
Back to top button