
जेवरात, कटर मशीन, तलवार और बाइक जब्त, नगदी की तलाश जारी
सोनकच्छ/देवास: (अंकित जाजू) समीपस्थ ग्राम सांवेर में 18 अगस्त को डॉ. ईश्वरसिंह सिसोदिया के सूने मकान में हुई लाखों की चोरी का खुलासा पुलिस ने कर दिया है। पुलिस ने चोरी के मामले में 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जबकि 5 अन्य अभी भी फरार हैं। चोरी की वारदात में करीब 14 लाख रुपए के सोने-चांदी के जेवरात और नगदी चोरी की गई थी।
थाना प्रभारी श्यामचंद्र शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपियों की धरपकड़ के लिए दो टीमों का गठन किया था। तकनीकी साक्ष्यों और मुखबिर की सूचना के आधार पर बुधवार को दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपियों में लाड़सिंह पिता बाबूसिंह गुर्जर (34) निवासी हापाखेड़ा, थाना सुन्दरसी, जिला शाजापुर और लाड़सिंह पिता मदनसिंह गुर्जर (32) निवासी भलाई खुर्द, थाना भोरासा शामिल हैं।
पुलिस ने आरोपियों के पास से 70 ग्राम सोने के आभूषण, चांदी के सिक्के, एक मोटरसाइकिल, कटर मशीन, दो मोबाइल फोन और चोरी में इस्तेमाल की गई तलवार जब्त की है। जब्त सामान की कुल कीमत लगभग 10 लाख रुपये आंकी गई है।
फरार आरोपियों की तलाश जारी है और पुलिस उनसे भी जल्द ही पूछताछ करेगी।


