देवासधर्म संकृति

कन्यादान दुनिया का सबसे पुण्यमयी एवं सौभाग्यशाली कार्य : प्रवेश अग्रवाल

देवास। गत दिनों से नर्मदे युवा सेना एवं सर्व सामाजिक विकास संस्था के संयुक्त तत्वावधान में देवास शहर के इटावा क्षेत्र में श्री देवनारायण भगवान की कथा का आयोजन चल रहा है जिसमें प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में माताएं बहनें कथा का श्रवण करने हेतु पहुंच रही हैं कथा के सातवे एवं अंतिम दिवस पर व नर्मदे युवा सेना के संभाग अध्यक्ष हुकुम सिंह पंवार के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में 19 जोड़ो का निःशुल्क विवाह सम्मेलन आयोजित किया गया जिसमें 19 गरीब परिवार की बेटियों का निःशुल्क विवाह समारोह करवाया गया इस अवसर पर प्रवेश अग्रवाल ने कहा की कन्यादान दुनिया का सबसे पुण्यमयी एवं सौभाग्यशाली कार्य है एक बेटी के विवाह करने से बड़ी कोई बात एक पिता के लिए नहीं होती, और आज हमें यह कन्यादान करने का परम सौभाग्य प्राप्त हुआ है।
जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर नर्मदे युवा सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रवेश अग्रवाल द्वारा कन्या दान कर विवाह समारोह संपन्न करवाया जिसके पश्चात् श्री अग्रवाल ने सभी नव विवाहित जोड़ों को नव दांपत्य जीवन के लिए शुभकामनाएं प्रेषित कर बधाई दी, इस अवसर पर नर्मदे युवा सेना के संभाग अध्यक्ष हुकुम सिंह पंवार का भी जन्मदिन मनाया गया।

san thome school
sardana
Sneha
Back to top button