देवासधर्म संकृतिहाटपिपलिया

हाटपीपल्या रामनवमी मेले में दी शानदार गीतों की प्रस्तुति


देवास। हाटपीपल्या रामनवमी मेले के सांस्कृतिक कार्यक्रम में आलाप स्टूडियो इंदौर से आए गीतकार पवन भाटिया, श्रेयांश पाठक एवं सोनाली पुराणिक ने नए पुराने गीतों की शानदार प्रस्तुति दी। कार्यक्रम की शुरुआत देश भक्ति गीत मेरे देश की धरती से किया गया और अलग-अलग श्रेणियों में चांद सी महबूबा हो मेरी, रामजी की निकली सवारी ,साईं बाबा के भजन एवं अंत में अमिताभ बच्चन पर आधारित गीत गाए। दर्शकों ने इसी दौरान गरबा गीतों पर खूब नृत्य किया। कार्यक्रम की औपचारिक शुरुआत विधायक मनोज चौधरी, नगर परिषद मुख्य अधिकारी मनोज मौर्य एवं मेला समिति के सदस्यों द्वारा सरस्वती माता के चित्र पर माल्यार्पण कर की गई। कलाकारों का स्वागत विधायक मनोज चौधरी, नगर परिषद मुख्य अधिकारी मनोज मौर्य, बलवान सिंह उदावत, अरुण राठौर, महेंद्र यादव, भुजराम जाट एवं अन्य सदस्यों द्वारा किया गया। कार्यक्रम का संचालन अरुण राठौड़ ने किया । उक्त जानकारी बी इंडिया इवेंट की बिंदिया शर्मा ने दी ।

Dpr ads
Sneha
Royal Group
Back to top button

Adblock Detected

कृपया Adbloker बंद करें और क्रोम ब्राउजर मे ही ओपन करें