देवासपुलिस

देवास: कंपनी का गार्ड बंदूक लेकर करवाता था चोरी, 2000 रुपये प्रति ट्रिप में बेचता था भंगार

रोका पेरी कंपनी में चोरी करने वाले 6 आरोपी गिरफ्तार, घटना में प्रयुक्त लोडिंग रिक्शा भी जब्त

देवास। औद्योगिक क्षेत्र पुलिस ने रोका पेरी कंपनी के अंतर्गत हो रही चोरी के मामले में बड़ी सफलता हासिल करते हुए छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी के सामान के अलावा घटना में प्रयुक्त लोडिंग रिक्शा भी जब्त किया है।

मुखबिर की सूचना पर हुई कार्रवाई

थाना औद्योगिक क्षेत्र प्रभारी शशिकांत चौरसिया के नेतृत्व में पुलिस टीम को 22 जनवरी 2025 को मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोका पेरी कंपनी की दीवार के पास कुछ लोग लोहे का सामान लोडिंग रिक्शा में भर रहे हैं। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुंचकर आरोपियों को रंगे हाथ पकड़ लिया। पूछताछ में आरोपियों ने स्वीकार किया कि उन्होंने 20-21 जनवरी की रात को कंपनी के गार्ड बुरखीलाल की मदद से लोहे और बीड़ का सामान कंपनी की दीवार से बाहर फेंककर चोरी किया।

चोरी के सामान की बरामदगी

पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 13 नग लोहे के पाइप, एंगल, फ्रेम, मोटरनुमा वस्तुएं, नट-बोल्ट और अन्य सामान बरामद किया है। चोरी गए सामान की कीमत करीब 10,000 रुपये आंकी गई है। इसके अलावा, चोरी में उपयोग किए गए लोडिंग रिक्शा (MP09LR9796) की कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है। कुल मशरूका 2.10 लाख रुपये का जप्त कर लिया गया है।

गार्ड बना मास्टरमाइंड

पुलिस के अनुसार, रोका पेरी कंपनी का गार्ड बुरखीलाल इस गिरोह का मास्टरमाइंड है। वह बंदूक के दम पर चोरों को बुलाकर 2000 रुपये प्रति ट्रिप में भंगार चोरी करवाता था।

अपराध पंजीबद्ध

पुलिस ने इस मामले में इस्तगासा क्रमांक 01/2025 धारा 35(1)(2), 106 BNSS और 303(2) BNS के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। साथ ही, कंपनी के गार्ड इंचार्ज सुमेर सिंह नरुगा की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 74/2025 धारा 331(4) और 305(ए) BNS का अपराध दर्ज किया गया है।

पुलिस टीम का सराहनीय कार्य

इस सफलता में थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया, उपनिरीक्षक गोविंद बड़ोलिया, प्रधान आरक्षक मोहनलाल, शैलेन्द्र राणा, दिनेश पटेल, तेजसिंह, आरक्षक अजय जाट, लक्ष्मीकांत और सैनिक तेजसिंह की विशेष भूमिका रही।

पुलिस ने सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश कर दिया है।

sardana
Sneha
san thome school
Back to top button