देवासपुलिस

Dewas News: सतवास पुलिस ने मोबाइल टावर चोरी गिरोह का किया पर्दाफाश, 24 बैटरियां और वाहन जब्त

Dewas/सतवास, 3 जुलाई 2025: सतवास पुलिस ने एक बड़ी कार्रवाई करते हुए मोबाइल टावरों से बैटरी चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। इस ऑपरेशन में 24 बैटरियां (कीमत 2 लाख रुपये) और एक चार पहिया वाहन (कीमत 4 लाख रुपये) सहित कुल 6 लाख रुपये का माल जब्त किया गया। दो आरोपियों को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

घटना का विवरण
पुलिस को 23 जून 2025 को सूचना मिली थी कि ग्राम खिरोदा में लगे मोबाइल टावर से 17 से 23 जून 2025 के बीच 24 बैटरियां चोरी हो गई हैं। इस सूचना पर थाना सतवास में अपराध क्रमांक 255/2025, धारा 331(4) और 305(A) BNS 2023 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना शुरू की गई।

पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (यातायात) हरनारायण बाथम और अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) कन्नौद आदित्य तिवारी के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी. बीरा के नेतृत्व में एक विशेष टीम गठित की गई। इस टीम ने पांगरी फाटे पर सघन चेकिंग के दौरान एक सफेद रंग की संदिग्ध कार को रोका।

आरोपियों की गिरफ्तारी
वाहन में सवार दो व्यक्तियों ने पूछताछ में अपने नाम अफजल पिता हन्नू खान (उम्र 27 वर्ष, निवासी कुलहरदा, जिला हरदा) और सुखराम पिता सदाराम मालवीय (उम्र 29 वर्ष, निवासी ग्राम मांदला, जिला हरदा, हाल मुकाम खातेगांव) बताए। वाहन की तलाशी में 12 बैटरियां बरामद हुईं। सख्ती से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों ने खिरोदा टावर से 24 बैटरियां चोरी करने की बात स्वीकार की।

पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर चोरी की गई 24 बैटरियां और घटना में प्रयुक्त चार पहिया वाहन जब्त किया। जब्त माल की कुल कीमत 6 लाख रुपये आंकी गई है। आरोपियों को माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका
इस कार्रवाई में थाना प्रभारी सतवास श्री बी.डी. बीरा, उपनिरीक्षक विजय जाट, प्रधान आरक्षक गणेश रावत, आरक्षक राजेंद्र राजपूत, अनिल भाभर, दिव्य राठौर, लोकेन्द्र, सैनिक खुबीराम गुर्जर और साइबर सेल के प्रधान आरक्षक शिवप्रताप सिंह सेंगर व सचिन चौहान की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

पुलिस की अपील
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि इस तरह की आपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस लगातार सक्रिय है। आमजन से अपील की गई है कि संदिग्ध गतिविधियों की सूचना तुरंत पुलिस को दें।

sardana
san thome school
Sneha
Back to top button