श्री शिव छत्रपति मराठा संघ का तृतीय अखिल भारतीय मराठा युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 को..
श्री शिव छत्रपति मराठा संघ देवास द्वारा आयोजित तृतीय अखिल भारतीय मराठा युवक युवती परिचय सम्मेलन 19 मई, 2024 (रविवार) को देवास के मल्हार स्मृति मंदिर में आयोजित किया जा रहा है। इस सम्मेलन में अब तक मध्य प्रदेश, राजस्थान, गुजरात, छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से 400 से अधिक युवक-युवतियों के पंजीकरण हो चुके हैं।
यह सम्मेलन पिछले दो वर्षों से आयोजित किया जा रहा है। इसका मुख्य उद्देश्य मराठा समुदाय के अविवाहित युवक-युवतियों को जीवनसाथी खोजने में सहायता प्रदान करना है। सम्मेलन में सामाजिक उत्थान के लिए निरंतर कार्य करने वाले व्यक्तियों को भी सम्मानित किया जाता है। इस वर्ष यह सम्मान वरिष्ठ समाज सेविका स्वाती युवराज काशीद को दिया जाएगा।
कार्यक्रम में देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित रहेंगे। वहीं पूर्व महापौर, इंदौर नगर निगम कृष्णमुरारी मोघे और आध्यात्म गुरू प्रेम परमार (बगलामुखी धाम, इंदौर) विशेष अतिथि होंगे। सम्मेलन में एक परिचय विशेषांक का भी प्रकाशन किया जाएगा, जिसमें प्रतिभागियों और उनके अभिभावकों की फोटो सहित विस्तृत जानकारी सम्मिलित होगी। श्री शिव छत्रपति मराठा संघ की पूरी टीम इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही है। आयोजकों ने समाज के सभी लोगों से इस भव्य कार्यक्रम में शामिल होने का अनुरोध किया है।
कब: रविवार, 19 मई 2024
कहां: मल्हार स्मृति मंदिर, देवास
कार्यक्रम:
- 400 से अधिक युवक-युवतियों का परिचय सम्मेलन
- मराठा गौरव सम्मान: वरिष्ठ समाज सेविका स्वाती युवराज काशीद को
- मुख्य अतिथि: देवास सांसद महेन्द्रसिंह सोलंकी
- विशेष अतिथि: कृष्णमुरारी मोघे (पूर्व महापौर, इंदौर नगर निगम) और आध्यात्म गुरू प्रेम परमार गुरूजी (बगलामुखी धाम, इंदौर)
- परिचय विशेषांक का प्रकाशन: जिसमें प्रतिभागियों और अभिभावकों की जानकारी होगी
आयोजक: श्री शिव छत्रपति मराठा संघ
संपर्क:
- अध्यक्ष: कीर्ति चव्हाण
अतिरिक्त जानकारी:
- यह सम्मेलन विगत दो वर्षों से आयोजित किया जा रहा है।
- इसका उद्देश्य मराठा समाज के युवाओं को विवाह के लिए योग्य जीवनसाथी खोजने में मदद करना है।
- सम्मेलन में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया जाएगा।